Warner Trailer : वार्नर ट्रेलर में दिखे 2040 के लोग , वर्ल्डवाइड में होगी 20 दिसंबर को रिलीज क्या था टीजर देखे।
Warner Trailer : उपेन्द्र की फिल्म वार्नर की ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज हुआ है इस ट्रेलर में 2040 के लोग भूखे प्यासे देखने को मिलेगे पूरे वर्ल्डवाइड में होगी 20 दिसंबर को रिलीज, जिसे देखने के लिए फैंस उत्सुक हो रहे है वही इसका टीजर 10 महीने पहले ही आ चुका था ।
एक्टर उपेन्द्र ने बहुत दिनों बाद फिल्मों में नजर आ रहे है जिसे देख फैंस बहुत खुश हो रहे है यह एक ऐतिहासिक फिल्म होने वाली है और पूरी तरफ डार्क फिल्म होने वाली है उपेन्द्र के अलावा कई कलाकार इस फिल्मों में नजर आने वाली है
जिसे पूरे वर्ल्डवाइड में देखी जाएगी अब 20 दिन ही बच रहे है फिल्म को रिलीज होने में वही इसका टीजर और ट्रेलर जी स्टूडियो पर हिंदी में रिलीज हो गया है ।
क्या है वार्नर की फिल्म का टीजर
उपेन्द्र ने काफी समय बाद फिल्मों में दस्तक दिए नजर आ रहे है 10 महीने पहले ही लहरी फिल्म्स पर एक टीजर आया था जिसे लोगों ने खूब सा प्यार दिखाया है टीजर में जंगलों में लड़कियों को दिखाया गया है लड़कियां धीमे आवाज में बोलती है दिस इज नोट ए आई वर्ल्ड, दिस इज यू आई वर्ल्ड है और पुरानी पहाड़ी को दिखाया है टीजर में कोई जोकर का मास्क लगाए है तो कोई कुछ का फेस बदले हुए है इस टीजर में एक महाराजा होते है जिसके सामने सब झुकते है इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक इतना अच्छा और डरावना है कि कोई भी अट्रैक्ट हो जाएंगे। क्या है इसका ट्रेलर देखे।
Warner कि ट्रेलर 2 दिसंबर को आए हिंदी में जी स्टूडियो पर
इस फिल्म का टीजर बहुत पहले ही आ चुकी थी जिसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था और अब इसका ट्रेलर 2 दिसंबर को लहरी फिल्म्स और वेनस एंटरटेनर के साथ मिलकर रिलीज किया है जिसे दर्शशकों ने खूब देखा फैमिली और दोस्तो के साथ मिलकर, यह ट्रेलर 2 मिनट 21 सेेेकंड की है जिसमें 2040 के समय को दिखाया गया है सब के सब भूख प्यास से मर रहे होते है
बहुत दिनों के बाद एक ट्रक से खाने आते है उसमें भी बहुत कम खाना जिससे सिर्फ भूख मिट सके और सभी को मोबाइल भी दिए जाते है इस फिल्म में जाती की वजह से लड़ाई झगड़े होते है नीच जाती को शहर से बाहर भेज देते है और वहीं रहते है ऑफिसर बोलते है कि अपने बच्चों को निर्धारित मोहर लगा कर अनिवार्य पालन करने का आदेश है
वही जब उपेन्द्र कलाकार जब नीच जाती से मिलने जाते है तब सभी कोई डर के छिपने लगते है वो एक सबसे अमीर और खतरनाक लोगों में से एक होते है जिसके साथ कई विलेन और बॉडी गार्ड होते है जब वो घर से निकलते है तब उसके साथ बहुत सारी कारो में विलेन उसके साथ जाते है यही है उपेन्द्र की फिल्म वार्नर जिसका रिलीज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में किया जाएगा।
Follow for more…click