T-Series पर Zebra की ट्रेलर रिलीज हुई, 22 नवंबर के दिन पूरे वर्ल्डवाइड पर होगी रिलीज
Introduction
सत्यदेव और धनंजय की यह फिल्म 22 नवंबर को पूरे वर्ल्डवाइड पर रिलीज होगी इसका ट्रेलर टी सीरीज पर रिलीज किया गया है यह फिल्म क्राइम, थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी है जोकि एक तेलुगू फिल्म है इसका हिंदी ट्रेलर टी सीरीज पर रिलीज किया गया है फिल्म जेब्रा के डायरेक्टर ईश्वर कार्तिक है पूरी जानकारी नीचे पढ़े।
जेब्रा फिल्म का ट्रेलर
सत्यदेव और धनंजय फिल्म जेब्रा का ट्रेलर टी सीरीज पर हिंदी में रिलीज हो चुका है ट्रेलर में दिख रहा है कि सत्यदेव एक बैंक में काम करते है और वो बैंक को अपने तरीके से चलाते है एक दिन बैंक की एक लड़की गलती से बिना चेक किए रिसीविंग बैंक अकाउंट का नंबर लास्ट डिजिट गलत डाल देती है जिससे पैसा किसी और के अकाउंट पर चला जाता है जिसके वजह से सत्यदेव को मैनेजर कहते है कि तुम्हारे जैसे फ्रॉड एम्पलाई की वजह से बैंक का नाम खराब होता है ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।
फिर वो बैंक को छोड़ देते है सत्यदेय को किसी से पंगा हो जाता है तब बाबा के पास जाते है तब बोलते है आदमी को पैसा कंट्रोल करता है पर वो पैसों को कंट्रोल करता है जिसका नाम आदि है जो कोलकाता का डॉन है बहुत गलत बंदे को छेड़ दिया है आदि सत्यदेव को बोलते है कि इज्जत से बढ़ कर दौलत नहीं होता जो तेरी वजह से हुई है अब इसको तू ही ठीक करके देगा यही बोल कर आदि चले जाते है यह एक क्राइम, थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा फिल्म है जो ट्रेलर को देख कर लगता है कि ये एक अच्छी फिल्म है मुझे और दर्शकों को को ड्रेलर देखने में मजा आया है।
जेब्रा फिल्म के सभी कलाकारों
सत्यदेव और धनंजय को सबसे अधिक भूमिका जेब्रा में रहने वाली है प्रिया भवानी शंकर, जेनिफर पश्चिनेटों, सत्यराज, सुनील और सत्या जैसे कलाकारों नजर आने वाली है जिससे कॉमेडी की कमी नहीं होने वाली है सभी कलाकार ट्रेलर में अच्छे से भूमिका निभाते नजर आ रहे है ।
जेब्रा फिल्म के डायरेक्टर
जेब्रा फिल्म के डायरेक्टर ईश्वर कार्तिक है यह एक पुराने निर्देशक और अभिनेता है जो तेलुगू और तमिल सिनेमा में करते है यह एक महान और मेहनती डायरेक्टर है।
Conclusion
सत्यदेव और धनंजय की यह एक अच्छी फिल्म है जो 22 नवंबर को रिलीज होगी इसका ट्रेलर टी सीरीज पर रिलीज हो चुका है यह एक क्राइम, थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा फिल्म है जिसके डायरेक्टर ईश्वर कार्तिक है ।
Follow for more…click