Singham Again 2024 Release Date 1 नवंबर हिंदी मूवी पूरी जानकारी देखे।
Introduction
Singham Again 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह अजय देवगन की सुपरहिट Singham Again की लेटेस्ट फिल्म है रोहित शेट्टी ने दावा किया है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन और पावरफुल स्टोरी देखने को मिलेगा । इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार , करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स इस फिल्म में नजर आएंगे।
Highlights
• Singham Again 2024 फिल्म की कहानी और ट्रेलर मुख्य विषय
• अजय देवगन और अन्य कलाकारो के किरदार निभाने की चर्चा
• फिल्म का एक्शन और स्टंट्स को जाने
• साउंडट्रैक और गाने की चर्चा
• फिल्म का बजट और प्रोडक्शन विवरण
• फिल्म की अपेक्षाएं और दर्शकों की उम्मीदें
• फ्रैंचाइज़ी का इतिहास
• इस फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता
1.Singham Again 2024 फिल्म की कहानी और ट्रेलर मुख्य विषय
फिल्म की कहानी रामायण पर निर्धारित है जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, और दीपिका पादुकोण जैसे कई लोग किरदार निभाते नजर आएंगे.
इस फिल्म में स्टोरी को रामायण के एस्पेक्ट के साथ जोड़कर दिखाया जाएगा जहां अवनी यानी कि सीतामां सिंघम यानी कि श्रीराम टाइगर श्रॉफ यानी कि लॉर्ड लक्ष्मण सिंबा यानी कि श्री हनुमान सूर्यवंशी यानी कि जटायु और अर्जुन यानी कि रावण तो इस फिल्म में हम सभी को इमोशन के साथ कैरेक्टर में जोड़ा जाएगा
फिल्म में जैसे अवनी को अर्जुन कपूर का कैरेक्टर किडनैप करेगा तब सिंघम और उसकी टीम उसे बचाने श्रीलंका जाएंगे वैसे इसका कॉन्सेप्ट वाइज तो अच्छा है लोगो को ऑटोमैटिक ये थीम कनेक्ट भी कर जाएगी और अर्जुन कपूर को लोग आज तक जितना भी एक्टिंग के लिए ट्रोल वगैरह करते आ रहे हो यहां उनका बैंड आस विलन वाला कैरेक्टर काफी अच्छे से पोर्ट्रेड किया जा रहा है जो इसके लिए अच्छा है मेरे खयाल से जिस तरह से निर्दय दिखाया जा रहा है ट्रेलर में उससे भी ज्यादा हम सभी निर्दय अवतार में देखना चाहेंगे । इसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हुआ था और 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2. अजय देवगन और अन्य कलाकारो के किरदार निभाने की चर्चा
फिल्म में अजय देवगन श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी के लिए 68 वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है
वही टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ को मोस्ट स्टाइलिश एक्शन स्टार के वजह से अवार्ड मिला है.
करीना कपूर खान सीता मां का किरदार निभाते नजर आएंगे करीना ने 2017 में लक्स गोल्डन रोज अवार्ड जीता था.
रणवीर सिंह श्री बजरंगबली का किरदार निभाते नजर आएंगे रणबीर को भी अच्छा एक्टिंग करने का अवार्ड मिला है.
3.फिल्म का एक्शन और स्टंट्स को जाने
इस फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा जहां अजय देवगन भगवान राम का एक्टिंग अच्छा से करते नजर आयेंगे और अर्जुन कपूर ने इस फिल्म में रावण का एक्टिंग और एक्शन अच्छा परफॉर्मेंस देते नजर आयेंगे सभी लोग स्टंट्स और एक्शन में भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
5. फिल्म का बजट और प्रोडक्शन विवरण
इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है जो लगभग 100 से 150 करोड़ तक लागत लगाया गया है जिसमें महंगे VFX और सीट्स लगाए गए है इस फिल्म का शूटिंग भारत के कई बड़े लोकेशन में हुआ है मुंबई, कश्मीर और हैदराबाद की गई थी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सिक्वेंस और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यूज को शामिल किया गया है।
6. फिल्म की अपेक्षाएं और दर्शकों की उम्मीदें
इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छे से किरदार निभाए है और VFX को भी अच्छा से यूज किया है ये पूरी फिल्म सभी दर्शकों पर निर्भर करता है कि उन्हें कैसा लगता है कुछ लोग अच्छा उम्मीद लगाए है तो कुछ लोग कुछ और उम्मीद लगाए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद ही पता चल सकता है कि लोगों का उम्मीद सही है या गलत
7.फ्रैंचाइज़ी का इतिहास
फ्रैंचाइज़ी की शुरूआत 2011 में की गई थी जो पहला फिल्म बाजीराव सिंघम के रूप में दबंग पुलिस का किरदार निभाते आए थे और यह फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया था जो काफी जबरदस्त सफलता मिली थी और अब Singham Again को भी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है इसमें भी जबरदस्त सफलता देखने को मिल सकता है।
8. इस फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता
Singham Again का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे है ये बॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते है।
Conclusion
Singham Again 2024 रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सुपरहिट सिंघम फ्रैंचाइजी लोकप्रिय फिल्म है इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलेंगे और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कलाकारों को और भी अट्रैक्टिव बनाएगी पिछले फिल्म के मुताबिक इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता देखने को मिल सकता है।
Follow for more…click