Entertainment

Pushpa 2 Trailer: रिलीज डेट, स्टोरी, और पूरी जानकारी

Pushpa 2 Trailer : अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म की ट्रेलर 17 नवंबर यानी कि आज शाम 6 बजकर 3 मिनट में टी सीरीज  पर रिलीज हो चुकी है और इसका रिलीज डेट 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में होगी क्या है फिल्म की कहानी आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से , 

1. Pushpa 2 Trailer का विश्लेषण

ट्रेलर में जगपति बाबू कहते है कि कौन है ये आदमी इसे न पैसे की परवाह है और न पावर का खौफ , जरूर इसे गहरी चोट लगी है सब उससे डर रहे है पुष्पा भाऊ बोलते है कि जो मेरे हक का पैसा है वो चार आना हो या आठ आना वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो पुष्पा का उसूल करने का वसूल है और बोलते है पुष्पा को नेशन खिलाड़ी समझे क्या , इंटरनेशनल खिलाड़ी है और लास्ट में बोलते है कि पुष्पा समझ के फ्लावर समझे क्या वाइल्ड फायर है ये बोलते नजर आ रहे है ।

2. Pushpa 2 Trailer पर रिएक्शन

पुष्पा 2 का ट्रेलर आज शाम 6 बजकर 3 मिनट में आ गई है फैंस ट्रेलर को देखने के लिए उत्सुक थे और हम भी इस ट्रेलर को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक थे सभी लोगों ने उम्मीद लगाए बैठे थे , ट्रेलर को देखने के बाद सभी का रिएक्शन कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है  जब हम इसका ट्रेलर देखे तब लगता है कि यह फिल्म दिसंबर के महीने में भौकाल मचा देगी। नीचे ट्रेलर देखे।

Pushpa 2 Trailer
पुष्पा 2 – फोटो – इंस्टाग्राम

3. Pushpa 2 कलाकारों की क्या क्या भूमिका हैं

हम बता दे कि पुष्पा 2 में अभिनेता अल्लू अर्जुन की भूमिका सबसे मेन रौल है जिसको पुष्पा भाऊ के नाम से फिल्मों में जाने जाते है हीरो और विलेन का रौल करते नजर आयेंगे दूसरी कलाकार हमारी रश्मिका मंडाना है जो एक पुष्पा भाऊ की पत्नी का रौल करते नजर आयेंगे जैसे पहले पार्ट में कर रहे थे तीसरे कलाकार फहद फाजिल है जो एक विलेन का रौल करते नजर आयेंगे ये पहले पार्ट में विलेन का रौल किए थे इस फिल्म में रॉ रमेश देखने को मिलेंगे जिसकी विलेन की भूमिका होने वाली है जगपति बाबू वो पॉलिटिकल की भूमिका निभाते नजर आ रहे है  प्रकाश राज , सुनील , अजय , ब्रह्माजी और श्रीतेज जैसे कलाकार इस फिल्म में भूमिका निभाए नजर आयेंगे।

4. Pushpa 2 रिलीज डेट और फिल्म की जानकारी

पुष्पा 2 की रिलीज डेट 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में होने वाली है मेरे जैसे सभी लोग फिल्म को देखने के लिए उत्तेजित है पुष्पा 2 की शूटिंग अगस्त 2023 से शुरू हुई थी जो 1 साल 3 महीने आने मे लग गए पुष्पा 2 की शूटिंग हैदराबाद , विशाखापत्तनम, बेंगलुरु, उड़ीसा जैसे देश विदेश में हुआ था ।

5. Pushpa 2 और pushpa 1 की तुलना

पुष्पा 1 की बात करे तो यह फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी जो 180 करोड़ रुपए की बजट में आई थी जो लगभग 373 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी वहीं पुष्पा 2 की तुलना करे तो इसका बजट 400 – 500 करोड़ रुपए का है जो पहले ही दिन सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन से रिकॉर्ड तोड़ देगी पुष्पा 1 की तुलना में पुष्पा 2 में कई अलग अलग चेहरे देखने को मिलेगे।

6. क्या है पुष्पा 2 की नई कहानी

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 1 की कहानी लाल चंदन पर पूरी कहानी है पुष्पा भाऊ लाल चंदन का सेलिंग करते है पुष्पा भाऊ और उसकी टीम जंगलों से लाल चंदन का पेड़ काट कर देश विदेश में सेलिंग करते है और अब पुष्पा 2 में भी लाल चंदन का पेड़ काट कर बिजनेस को ज्यादा बढ़ाने का सोचते है तभी पुष्पा पर पुलिस और विलेन दोनों पीछे लग जाते है जिससे पुष्पा भाऊ बहुत दिनों तक गायब हो जाते है सबको लगता है कि पुष्पा भाऊ मर गए है एक दिन न्यूज पर पुष्पा भाऊ का वीडियो आता है जिसमें वो जिन्दा दिखते है जिससे लोगों का उम्मीद फिर से आ जाता है पूरी कहानी जंगलों और लाल चंदन पर आधारित है।

7. संगीत और बैकग्राउंड स्कोर

ट्रेलर में दिखाए गए संगीत को देख कर लगता है कि पुष्पा 1 में संगीत आई थी उससे ज्यादा ही पुष्पा 2 का संगीत वायरल होगी रश्मिका मंडाना की संगीत काफी लोगों को पसंद आने वाली है  पुष्पा 2 की बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही खतरनाक है और जब पुष्पराज आते है तब बैकग्राउंड का म्यूजिक जबरदस्त बजता है जिससे आप सभी सुन कर म्यूजिक में घुस जाएंगे।

8. फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ रुपए की है जो पहले ही दिनों में अपना पूरा कलेक्शन निकाल लेगी ये बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी सिनेमाघरों में फिल्म का प्राइस मीडियम होगा जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा देख सकेंगे।

9. Pushpa 2 ट्रेलर में छुपे हुए इन्फो

ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर अलग अलग ड्रेसों में नजर आ रहे है ट्रेलर को देख कर लगता हैं कि पुष्पा 1 से ज्यादा पुष्पा 2 में एक्शन देखने को मिलेगे समुद्रों और जंगलों में फाइट करते नजर आयेंगे कई कैरेक्टर का फेस नहीं दिखाया गया है वो इस फिल्मों में भी लाल चंदन का पेड़ काट कर देश विदेश में सेलिंग करते नजर आ रहे है। पुष्पराज अपना एक बड़ा साम्राज्य बना लिए है जिसको गिराना मुश्किल है।

10. Pushpa 2 पर फैंस आर्ट और मिम्स

ट्रेलर आने के बाद इंस्टाग्राम , फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर  बहुत ही ज्यादा मिम्स बनते नजर आ रहे है अल्लू अर्जुन की फैंस ने अलग अलग मिम्स बनाकर पुष्पराज की तरह रिएक्शन देते नजर आ रहे है जिससे लगता है कि जब फिल्म आयेगी तब भौकाल ला देगी दर्शकों के बीच में , जिस तरह ट्रेलर आने के बाद मिम्स बना रहे है।

11. Pushpa 2 OTT प्लेटफॉर्म

पहले पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी उसके 40 दिनों के बाद लगभग अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी जिससे आप घर बैठे आसानी से देख पाएंगे ।

12. Pushpa 2 के बारे में सोशल मीडिया पर क्रेज

पुष्पा 1 का क्रेज सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था लॉकडाउन के दिनों में यह फिल्म 2021 में ओटीटी पर आया था जिससे सोशल मीडिया पर क्रेज काफी ज्यादा था और अब पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो इसका क्रेज सोशल मीडिया पर वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना आज शाम 5 बजे आए पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज करने फैंस और दर्शकों का भीड़ काफी अधिक था ।

पुष्पा 2 के लेखक कौन है ?और कौन सी भाषा फिल्म है ?

पुष्पा 2 के निर्देशन और लेखक सुकुमार है अल्लू अर्जुन की भारतीय तेलुगू  ड्रामा फिल्म है ये कई भाषाओं में रिलीज होगी हिंदी , इंग्लिश इत्यादि।

 

अल्लू अर्जुन पटना आए ट्रेलर रिलीज करने क्या हुआ देखे।

17 नवंबर आज शाम को 6 बजे पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज करने आए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना जिसकी वजह से काफी फैंस और दर्शकों का भीड़ लग गया था इतना भीड़ लग गया कि पुलिस ने लोगों पर डंडा चलाने लगे थे। यह फिल्म सिनेमाघरों 5 दिसंबर को रिलीज होगी जिसके निर्देशित सुकुमार है वो एक महान लेखक में से एक माने जाते है। ये फिल्म 3 घंटा 10 मिनट की है जोकि बहुत ही लंबी है।

 

 

Follow for more…click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *