Pushpa 2 Movie Review : फहाद फासिल ने क्यों किया, चंदनो की डेढ़ में आग लगाकर आत्महत्या क्या है राज जाने।
फिल्म पुष्पा 2 एक एक्शन थ्रिलर है जिसके डायरेक्टर सुकुमार है अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंडाना और फहाद फासिल के जैसे कलाकार देखने को मिलेगे जिसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था फहाद फासिल हार मान कर किए लाल चंदनो के डेढ़ पर आग लगाकर आत्महत्या , यह पूरी कहानी लाल चंदन के पेड़ पर आधारित है।
Pushpa 2 Movie Review : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल जिसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है 100 में से 75 लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है इस फिल्म ने पहले ही दिन में पूरे भारत में सभी भाषाओं में 175 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की थी
और वर्ल्डवाइड में 283 करोड़ की कलेक्शन की थी वहीं दूसरे दिन पूरे वर्ल्डवाइड में 400 करोड़ पार गए थे और तीसरे दिन 115 करोड़ की कलेक्शन की थी जो सबसे ज्यादा हिंदी भाषाओं से हुई थी उसके बाद तेलुगु से हुई थी पुष्पा पार्ट वन फिल्म लोगों को अच्छी लगी
जिसे देखकर सोशल मीडियो जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छी रिव्यू और रेटिंग दिए थे इसलिए पुष्पा 2 द रुल फिल्म आई है दर्शकों ने फिल्म देखकर अच्छे अच्छे रिव्यू दे रहे है और गानों के साथ ड्यूटी करते नजर आ रहे है चलिए जानते है फिल्म का पूरा रिव्यू…और ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।
क्या है पुष्पा 2 फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी पुष्पा पार्ट वन से जुड़ी है जिसमें पुष्पा भाऊ एक गरीब रहते है जो अपनी दिहाड़ी मजदूर कर घर चलाते है एक दिन कोई बड़े साहब ने कुछ गलत शब्द बोल दिया जिससे पुष्पा भाऊ को बुरा लग जाता है तब उसी समय से दिहाड़ी मजदूर छोड़ कर बड़े काम की तलाश में चले जाते है किसी तरह एक कम मिलता है
लेकिन उसमें बहुत खतरा होता है और पैसा बहुत मिलता है तभी वो बिना सोचे उनके साथ जंगलों में चले जाते है उनका काम लाल चंदन की पेड़ को कटना होता था काम करते करते वो जंगलों और लोगों पर अपना हुकूमत चलाने लगे और अपना माल यानी लाल चंदन की पेड़ को काट कर देश विदेशों में बेचने लगे थे जिससे उनके पीछे भंवर सिंह शेखावत पड़ जाते है वो एक पुलिस होते है
उसी तरह पुष्पा 2 द रुल फिल्म में भंवर सिंह शेखावत पुष्पा भाऊ को पकड़ने में पूरी जान लगा देते है पुष्पा भाई पहले से ज्यादा का चंदन की पेड़ का बिजनेस करते है और वो एक अपना हुकूमत हर एक पर चलाते है जिससे भंवर सिंह शेखावत बदला लेने के लिए किसी को मार देते थे लेकिन पुष्पा भाऊ को नहीं पकड़ पाए एक दिन 5000 करोड़ का डील आता है
तो पुष्पा भाऊ पुलिस से बोलते है कि अगर मेरा माल एक भी पकड़ा गया तो आप मुझे कस्टडी में ले लीजिएगा 24 तारीख को होगा डील पकड़ सकते है तो पकड़ लीजिए 24 तारीख को पुष्पा भाऊ का माल पकड़ने के लिए पूरे जंगलों में पुलिस लगा दिए थे जिससे पुष्पा का माल पकड़ा जाए पुष्पा भाऊ एक खेल खेलते है पूरी माल को पकड़वा देते है केशव और उनके सभी चमचों को बोलते है
तुम सब भाग जाऊ तब भंवर सिंह शेखावत चंदन की लकड़ी को अपने साथ थाने में ले कर चले जाते है और मीडिया के सामने चंदन की लकड़ी के साथ फोटो ले रहे थे तभी एक्टर सुनील बोलते है ये सब चंदन की लकड़ी नहीं है ये सिर्फ चंदन की लकड़ी जैसी दिखती है लेकिन है नहीं सभी तो सोच सोच पागल जैसा हसने लगते है तभी भंवर सिंह शेखावत चंदन की लकड़ी नकली जिस गोदाम में रखी रहती है उसी गोदाम में जा कर पूरे गोदाम में आग लगा कर खुद ही आत्महत्या कर लेते है
पुष्पा भाऊ को पकड़ते पकड़ते थक जाते है लेकिन वो नहीं पकड़ाते है जिसके वजह से बहुत बड़ा सदमा लगता है जिससे वो आत्महत्या कर लेते है। एक दिन श्रीवल्ली पुष्पा भाऊ से कहते है एक फोटो CM के साथ लाने के लिए तो पुष्पा भाऊ बोलते है ठीक है तो वो किसी नेता के साथ जाते है फोटो क्लिक करवाने के लिए तब CM बोलते है
ये दूर रहो तुम एक गुंडा मवाली हो मेरी रिपिटेशन खराब हो जाएगी जिससे वो पुष्पा के साथ फोटो नहीं लेते है तभी वो गुस्सा में आ कर अपने नेता को CM बनाने के लिए बोलते है और CM बना भी लेते है वो भी सिर्फ अपनी वाइफ के लिए , इस फिल्म में अपनी फैमिली को अच्छे रिस्पेक्ट को दिखाया गया है जिससे लोगों अपने फैमिली के प्रति प्रेम बने रहे।
पहले के मुताबिक एक्टिंग कैसी है
अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का एक्टिंग किए है जो एक हीरो का रौल और विलेन जैसा लुक को एक्टिंग किए है जिसमें अपनी वाइफ को और अपने चचेरे भाई को रिस्पेक्ट को दिखाया गया है जिस देख कर रोना आ जायेगा पहले से अच्छा किरदार निभाने नजर आ रहे है वही रश्मिका मंडाना एक हीरोइन का रौल करती है अपने हसबैंड और सभी परिवारों को देखभाल करते अच्छी एक्टिंग का रौल करते नजर आ रहे है
ऐसा एक्टिंग करते है लगता है वो सच में उनके पति है जिसे देख कर आंखों में आशु आने लगेगा मेरी तरह और फहाद फासिल एक विलेन का रौल करते है लेकिन उनकी एक्टिंग देख कर ऐसा लग रहा था कि उनकी एक्टिंग विलेन का नहीं है कल्कि उनकी एक्टिंग एक कॉमेडी है सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग किए है लेकिन फहाद फासिल को कॉमेडी नहीं विलेन का रौल करनी चाहिए थी ।
गाना कैसा है
पिछले फिल्मों में सभी गानों ने खूब सारा पैसा कमाए थे और दर्शकों ने ड्यूटी कर वीडियो बना रहे थे और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे।और अब पुष्पा 2 द रुल की गानों को लोगों ने खूब सारा प्यार दिखा रहे थे मोबाइल से ज्यादा सिनेमाघरों में देखने में मजा आएगा पहले के मुताबिक इस बार के गानों को दर्शकों ने कम पसंद कर रहे है। इसकी वजह से जल्द से जल्द गानों को रिलीज करने पर उतना लोगो को पसंद नहीं आ रही है लेकिन एवरेज सॉन्ग है।
लोगो के अनुसार फिल्म कैसी है और रेटिंग
पुष्पा 2 द रुल यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है जिसे फैंस और दर्शकों ने खूब प्यार दिखा रहे है ये 2024 की सबसे हिट फिल्म होने वाली है 100 में से 75 लोगों को फिल्म अच्छी और ब्लॉकबस्टर फिल्म लग रही है लास्ट में जब पुष्पा भाऊ का पैर और दोनों हाथ बांध देते है उस वो बचाने के लिए एक्टिंग करते है वो ओवर एक्टिंग हो जाता है जिसे बहुत ही कम लोग नोटिस किए है क्योंकि अच्छे से एडिटिंग किया हुआ था जिससे पता नहीं चला पाया था। मै इस फिल्म को देखने के बाद 5 में से 4.2 की रेटिंग दे रहा हु और आप देंगे कमेंट करे।