Entertainment

Pushpa 2 : 5 दिसंबर को आने से सभी फिल्मों का डेट हुआ आगे

Introduction

Pushpa 2 फिल्म 5 सितंबर के आने की वजह से सभी फिल्मों का डेट आगे कर दिया है क्योंकि पुष्पा 2 का सब बेशबरी से इंतेज़ार कर रहे है सभी डायरेक्टर को भी पता है कि पुष्पा 2 आने पर किसी का फिल्म नहीं चल पाएगा

 

Pushpa 2 आते ही सभी फिल्मों का डेट हुआ आगे। 

Pushpa 2 फिल्म आने की वजह से सभी को 5 दिसंबर से आगे डेट कर दिए है जिससे पुष्पा 2 की वजह से उनकी फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं आए ये 2024 की सबसे सुपर हिट फिल्म होगी जब तक पुष्पा 2 फिल्म चलेगी तब तक कोई नही फिल्म पुष्पा इतना कलेक्शन कर पाएगी इस फिल्म का क्रेज बहुत ही ज्यादा है ।

pushpa 2 फिल्म का न्यू संग वायरल आज

पुष्पा 2 की फिल्म का सॉन्ग हुआ रिलीज जिसे लोग सुन कर एंजॉय कर रहे है और डुएट करके वीडियो बना रहे है और इस सॉन्ग पर नाच कर सेविला मीडिया पर अपलोड कर रहे है इस सॉन्ग का नाम KISS IK है जो लोगों के बीच में वायरल हो रही है इस सॉन्ग को 7 बजकर 2 मिनट पर शाम में टी सीरीज पर कर दिया गया है ।

Pushpa 2
पुष्पा 2 – फोटो – इंस्टाग्राम

Pushpa पार्ट वन फिर से सिनेमाघरों में क्यों ?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की पुष्पा फिल्म जो 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी उस फिल्म को ताज़ा करने के लिए फिर से सिनेमाघरों में चलाया जा रहा है जिससे पुष्पा 2 को समझने में कोई दिक्कत नहीं हो जब ओटीटी प्लेटफार्म पर पुष्पा रिलीज हुई थी तब एक सिन को कट कर दिया गया है जो सिर्फ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा ये मैने नोटिस किया है जब पुष्पा भाऊ भंवर सिंह से मिलने आता है तो अपना रौब दिखाने के लिए एक कैदी को   बंदूक से धमकाता है वो सिन ओटीटी पर देखने को नहीं मिलेगा।

फैंस का उम्मीद क्या है खबर

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्म पुष्पा 2 का इंतेज़ार हर कोई कर रहा है जिसने पहले ही ट्रेलर और गाने पर धूम मचा दिया है जिससे फैंस और दर्शकों ने उम्मीद लगाए बैठे है और खबर आया है कि एक गाने का शूटिंग अभी भी हो रहा है जो 27 या 28 को पूरा हो जाएगा जिसके वजह से फिल्म का रिलीज डेट फिर से बढ़ाया जा सकता है।

 

Conclusion

Pushpa 2 का फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसके वजह से सभी फिल्मों ने 5 सितंबर के दिन को बढ़ा कर आगे का रिलीज डेट किया है आज इसका सॉन्ग KISS IK टी सीरीज पर रिलीज हुई है और एक खबर आया है कि पुष्पा 2 फिल्म के डेट को फिर से आगे बढ़ाया जा सकता है जिसके डायरेक्टर सुकुमार है।

 

Follow for more…click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *