Lucky Bhaskhar Review : नेटफ्लिक्स पर हुए लक्की भास्कर रिलीज, क्या स्कैम 1992 इससे जुड़ी है।
Introduction
Lucky Bhaskhar Review : दुलक़ुएर सलमान की फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब इसे ओटीटी के माध्यम से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है यह एक टॉलीवुड फिल्म है जिसके डायरेक्टर वेंकी एटलुरी है वही इस फिल्म में स्कैम 1992 वाली फिल्म से रिलेटेड है ।
Lucky Bhaskhar Review : दुलक़ुएर सलमान की फिल्म लक्की भास्कर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब इसे ओटीटी प्लेटफॉम के माध्यम से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है देखिए यह फिल्म बैंक स्कैम या मनी स्कैम के ऊपर है
जहां इस फिल्म को देख कर बार बार हर्षद मेहता वाली स्कैम 1992 सीरीज की याद जरूर आएगी लेकिन इसकी स्टोरी लाइन हर्षद मेहता स्कैम के साथ जुड़े होने के बावजूद कुछ अलग महसूस जरूर करवाएगी क्योंकि ये स्टोरी है एक भास्कर की जो एक बैंक इंप्लॉई होते है जिसकी समाज में कोई वैल्यू नहीं की जाती है
जब उसको ईमानदारी से काम करने के बावजूद भी उसको बैंक वाले उसे प्रमोशन नहीं देते है , जब वो अपने परिवार की जरूरतें पूरी नहीं कर पाते है तब वो एक ऐसे रास्ते को चुनते है जिससे उसकी दुनिया पूरी तरह से बदल जाती है उसके बाद क्या क्या ट्विस्ट आते है और उसको कैसे हैंडल करते है
ये इस फिल्म में दिखाई गई है यह प्रेजेंटेशन वाइस कमाल की लिखी गई है फिल्म का नाम लक्की भास्कर ही क्यों नाम है सिर्फ भास्कर क्यों नहीं ये फिल्म देखने के बाद सब पता चल जाएगा। यह फिल्म नाइटीन की एरा की है तो इसे पूरी तरफ उसी के पैटर्न के हिसाब से बनाना गया है जो देखने में बहुत ज्यादा एस्थेटिक लगता है
दुलक़ुएर सलमान की एक्टिंग ने भास्कर की कैरेक्टर को इतना अच्छे से किरदार किया है कि आपका और उस कैरेक्टर का अपने आप ही कनेक्शन बनते चला जाता है ये एक ऐसा कैरेक्टर है जिसके बारे में लोग बात करेंगे , जिसको याद रखेंगे लेकिन इसके गाने स्टोरी लाइन के साथ मैच करते नहीं दिखे है इसका BGM थोड़ा और अच्छा हो जाता न तो फिल्म और ऊपर जारी जैसे कोई पैसे वाले रैप सॉन्ग होता तो अच्छी हो सकती थी
मैं इसे हिंदी डव में देखा हु जिसे देख कर मुझे ऐसा लग रहा था कि कैरेक्टर पर डबिंग सूट नहीं हो रही थी अगर आप इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है तो आप इसे ओरिजनल भाषा में सबटाइटल के साथ देख सकते है इस फिल्म में कोई भी गाली का रौल नहीं है और नहीं कोई वल्गर सीन देखने को मिलेंगे जिसे फैमिली के साथ देखे और एंजॉय करे। मेरे तरफ से इस फिल्म को 5 स्टार में से 4 स्टार दूंगा।
कौन कौन कलाकार फिल्म लक्की भास्कर में है ?
इस फिल्म में सबसे मेन रौल दुलक़ुएर सलमान ने किया है जोकि इस फिल्म के लक्की भास्कर है वहीं मीनाक्षी चौधरी कलाकार जैसे कई कलाकार देखने को मिलेगे जैसे सूर्या श्रीनिवास, रामकी, किशोर राजू वशिष्ठ, टीनू आनंद, शिवनारायण नारिपेड्डी, साई कुमार, सचिन खेडेकर, हाइपर आदी, रघु बाबू और प्रभास श्रीनु कलाकार देखने को मिलेगे।
इस फिल्म को देखने से पहले इसका ट्रेलर और मेरे वेबसाइट पर ऑर्टिकल के माध्यम से रिव्यू पढ़ ले इसका ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करके देख लीजिए।
स्कैम 1992 कब आई थी ?
हर्षद मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 को 9 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोनी लिव पर रिलीज किया गया था जिसके डायरेक्टर हंसल मेहता है इसी के जैसे लक्की भास्कर में दिखाया गया है और उससे जुड़ी भी होती है।
Conclusion
दुलक़ुएर सलमान का फिल्म lucky Bhaskhar Review को अच्छे से आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है जिसे ओटीटी प्लेटफॉम के माध्यम से नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है जिसके डायरेक्टर वेंकी एटलुरी है इन्होंने इस फिल्म को टॉलीवुड भाषा में बनाया है । कैसी है फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा तो देखे जरूर