Karate kid Legends : बेन वांग की ट्रेलर कराटे किड लीजेंड्स आई हिंदी में, इस दिन होगी रिलीज
Karate kid Legends : बेन वांग की ट्रेलर कराटे किड लीजेंड्स 17 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स इंडिया पर रिलीज हुआ है वही इसे 30 मई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा जिसके डायरेक्टर जोनाथन एंटविस्टल है जिसे एक्शन स्पोर्ट फिल्म बनाए है नीचे महत्वपूर्ण बाते जाने।
Karate kid Legends Trailer : कराटे किड लीजेंड्स के ट्रेलर को 17 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स इंडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है जिसका टाइमिंग 1 मिनट 54 सेकंड की है इसका ट्रेलर इंग्लिश और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है इसका ट्रेलर कामफू कराटे पर आधारित है
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़का जो बेन वांग होते है उनको बहुत से लोग तंग करते है और जहां भी जाते है हर कोई परेशान करते है एक दिन उनके गुरु आते है और उनसे बात करते है कहते है ली तुम्हे वही बनना होगा जो ख्वाब मास्टर मियागी ने तुम्हारे लिए देखा था फिर वो कामफू कराटे दिखना शुरू कर देते है
और बोलते है मैं ये सब हम सबके लिए कर रहा हु चाहे कुछ भी कीमत चुकाने पड़े। ट्रेलर में सीन अलग अलग देश का है ली कामफू कराटे को जितने के लिए वो पूरा मेहनत करते है और ट्रेलर के लास्ट में वो कराटे ग्राउंड में दूसरी टीम से कामफू करते नजर आ रहे है।
Karate kid Legends Trailer Review : इस ट्रेलर को देखने के बाद पता चल रहा है कि पूरी कहानी कामफू कराटे पर आधारित है इस ट्रेलर की ग्राफिक को अच्छी दिखाई गई है दूसरी तरफ मास्टर कामफू कराटे सिखाते नजर आ रहे है और बैक फॉल्ट करते दिख रहे है जिसे देख कर रहा है कि असलियत की कहानी हो रही है ली हमेशा चुप से ट्रेलर में दिखाई देते है
ऐसा लगता है कि उनका एक्टिंग बहुत कम ही है और वो शांत दिखते है डायरेक्टर ने हर एक स्टेप को असली के जैसा दिखाया है और एक भी एक्टिंग या सिन को ओवर एक्टिंग की तरह नहीं दिखाई गई है जिसमें ट्रेलर के लास्ट में अलग टीम से कामफू कराटे करते है जो एक दम असली की फाइट लगती है। आइए जानते है कौन कौन कलाकार इस फिल्म में होने वाले है।
कौन कौन कलाकार होने वाले है जाने ?
कराटे किड लीजेंड्स की फिल्म में राल्फ मैकचियो, बेन वांग, जैकी चैन, पैट मोरीता, सैडी स्टेनली, झेनवेई वांग, जोशुआ जैक्सन, व्याट ओलेफ़, मिंग-ना वेन, अरामिस नाइट, शॉनेट रेनी विल्सन और जेम्स लैसिटर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म के ट्रेलर की महत्वपूर्ण बाते।
कराटे किड लीजेंड्स के डायरेक्टर जोनाथन एन्टविस्टल है जो बेखूबी से अपना 100% दिए है वहीं इसके राइटर रोब लिबर है जिसे प्रोड्यूस्ड कैरेन रोसेनफेल्ट ने किया है और इसके सिनेमोग्राफी जस्टिन ब्राउन ने किया है और पूरी फिल्म की एडिटिंग डाना ई. ग्लौबरमैन ने किया है इसकी शूटिंग यूनाइटेड स्टेट जैसे कई देशों में किया गया है और इंग्लिश भाषा में सूट किया गया है फिर बाद में इसे हिंदी में डबिंग किया जाता है जिसे 30 मई को सिनेमाघरों में दिखा जायेगा और इसका बजट 100 मिलियन डॉलर है।