Entertainment

Kanguva : कितने में खरीदे OTT वाले, रिलीज, ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डिटेल्स जानें।

सूर्या की फिल्म kanguva को ओटीटी राइटर ने खरीद लिए है जिसे 13 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा कांगुवा का ट्रेलर को आप यूट्यूब पर देख पाएंगे इसका स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर किया जायेगा ।

कितने में खरीदे OTT राइटर फिल्म कांगुवा को

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कांगुवा को 14 नवंबर को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने बहुत ही कम प्यार दिखाए थे यह एक 3D फिल्म थी जिसके डायरेक्टर शिवा थे और अब इस फिल्म को ओटीटी राइटर ने 100 करोड़ में खरीद लिए है जिसका स्ट्रीमिंग प्राइम मेंबर ले कर प्राइम वीडियो पर किया जायेगा 

Kanguva OTT रिलीज डेट और कितने दिनों बाद ओटीटी पर आती है

बॉबी देओल की फिल्म कांगुवा को 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा कोई भी फिल्म जब सिनेमाघरों में चलती है तो उसके पहले दिन से 2 से 4 हभते लग जा सकते है अगर कोई फिल्म ज्यादा चले तो कुछ दिन और समय बढ़ जा सकता है उसके बाद ही ओटीटी प्राइम प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है।

Kanguva
कांगुवा – फोटो – इंस्टाग्राम

क्या था kanguva फिल्म का ट्रेलर

इसका ट्रेलर देखने के बाद आपको ऐसा फिल्म होगा कि यह एक डरावनी फिल्म है इस ट्रेलर में ऐतिहासिक और अब के जवाने की कहानी को दिखाया गया है ट्रेलर पहले ही दिन में हद से ज्यादा व्यूज पा लिए थे और कहानी अच्छी थी इसलिए दर्शकों और फैंस को विश्वास हो गया था कि बॉबी देओल की फिल एनिमल की तरह अच्छी होगी फिल्म में सब के सब जंगलों में रहते है और हद से ज्यादा चिल्लाते नजर आते है लेकिन जब इसका सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था तब लोगों ने इस फिल्म को देखकर रिव्यू खबर देने लगे जिससे फिल्म उतना चल नहीं पाई थी।

 

क्या थी पहले दिन और पूरे दिन का कलेक्शन

पहले दिन का कलेक्शन 24 करोड़ रुपया किया था जो अपने बजट के मुताबिक बहुत ही कम था इसका बजट करीब 300 से 400 करोड़ था जिसे पहले दिन 70 करोड़ की कलेक्शन करनी चाहिए थी इस फिल्म ने पूरे दिन का कलेक्शन करीब 60 करोड़ ही कर पाई थी जोकि बहुत ही दुख की बात है डायरेक्टर शिवा ने बोला है कि पार्ट में आएगी भौकाल जिसे देखने के बाद हो जाएंगे हैरान।

कांगुवा फिल्म के ऐतिहासिक पार्ट को अच्छे से दिखाया गया था जिसे देख कर लोग इंप्रेस हो रहे थे वहीं नए जवाने की कहानी को अच्छे से इंप्लीमेंट नहीं किया था न तो अच्छी एक्टिंग थी और नही तो परफॉर्मेंस अच्छा था कोई भी फिल्म तब वायरल हो सकता है जब कोई भी फिल्म में ओवर एक्टिंग नहीं किया जाए तब वो फिल्म वायरल हो सकती है लेकिन कांगुवा फिल्म ऐसा बहुत कम दिखने को मिल रहा था जिसके वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई है।

 

नोट : https://khabarvenus.com/kanguva-review-2024/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *