Game Changer Teaser : 9 नवंबर के दिन जी स्टूडियो पर आया, राम चरण की नई टीजर क्या RRR की तरह ये टीजर भी धांसू होगी आइए जानते है?
राम चरण की गेम चेंजर की टीजर 9 नवंबर को जी स्टूडियो पर रिलीज की गई है जो 1 मिनट 29 सेकंड की है पहले ही दिन हद से ज्यादा व्यूज देखने को मिला इस फिल्म में राम चरण के अलावा कई कलाकार देखने को मिलेंगे कायरा आडवाणी , अंजली जैसे कई कलाकार रहेंगे यह फिल्म एक्शन, पॉलिटिकल, थ्रिलर है जो काफी लोगों को पसंद आने वाला है लेकिन RRR की तरह ये फिल्म नहीं हो सकती है। आइए जानते इस टीजर की रिव्यू
Game Changer Teaser
राम चरण की यह टीजर 9 नवंबर को जी स्टूडियो पर रिलीज किया गया जो लोगों ने बहुत अधिक प्यार दिखाया 1 मिनट 29 सेकंड का टीजर है इसे ग्लोबल स्टार राम चरण कहते है टीजर में यूनिक यूनिक ड्रेस में एक्शन और कायरा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे वहीं इस फिल्म में पॉलिटिकल का तमाशा देखने को मिलेगा इसका टीजर देख कर पता चलता है कि ये फिल्म धांसू लॉन्च होगी ।
Game Changer Review
राम चरण और कायरा आडवाणी की यह टीजर काफी ज़्यादा ही अच्छा है राम चरण ने एक्शन के साथ सभी एक्टिंग को अच्छे से रौल निभाते नजर आ रहे है और कई अलग अलग आउटफिट में नजर आ रहे है जिससे पता चलता है कि यह फिल्म स्टाइलिश और खतरनाक होने वाली है वहीं कायरा आडवाणी अपने एक्टिंग पर अच्छा रौल करते नजर आ रहे है वो एक पुरानी एक्ट्रेस है इस फिल्म में रोमांस और अच्छी डांस कर रहे है यह फिल्म पॉलिटिकल से संबंधित है मेरे हिसाब से यह फिल्म अच्छा पैसा कमा सकती है।
फिल्म के कलाकार
Game Changer फिल्म में कई कलाकार नजर आयेंगे जो पुराने फिल्मों में काम कर चुके है सबसे पहले बात करे तो अपने हीरो राम चरण जो एक मेन रौल होगा वहीं कायरा आडवाणी एक महान कलाकार है जो कई पुरानी फिल्मों में अच्छी किरदार निभाई है इस फिल्म में भी उनकी अच्छी भूमिका देखने को मिलेगा और अंजली देखने को मिलेंगे वो गैंग्स ऑफ गोदावरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके है SJ सूर्या एक पुराने एक्टर है जो टीवी सीरियल में काम कर चुके है जयराम इस फिल्म में अच्छी भूमिका निभाते नजर आयेंगे समुद्रीकानी एक महान कलाकार है इनको 2016 में अच्छा रौल करने पर अवॉर्ड मिला था और सुनील, श्रीकांत, नवीन चंद्रा, नसर और राजीव कंकाल जैसे सभी कलाकार नजर आयेंगे सभी पूरे कलाकार है ।
गेम चेंजर टीजर की महत्वपूर्ण बातें
नए सालों में 2025 के जनवरी में राम चरण की यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी यह एक तेलुगू फिल्म है इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर है जोकि एक इंडियन डायरेक्टर है इनकी उम्र 61 वर्ष है अपरिचित, शिवाजी, रोबोट जैसी फिल्मों में काम किए है। और इस फिल्म का प्रोड्यूसर राजू शिरीष है राइटर सु वेंकटेशन है और स्टोरी लाइन कार्तिक सुब्बाराज है इस फिल्म में म्यूजिक थमन येस का है और इस फिल्म के सभी डायलॉग्स बताने वाला सायं माधव बुरा है डायलॉग को समझने में सबसे मेन रौल होता है।
गेम चेंजर की शूटिंग और सभी कलाकारों के नाम
गेम चेंजर फिल्मों की शूटिंग कई जगहों पर हुआ है जैसे कि हैदराबाद, विशाखापट्टनम, न्यूजीलैंड, मैसूर और शमशाबाद जैसे देश विदेश शामिल है इस फिल्म में पुराने से पुराने कलाकार नजर आयेंगे जैसे – राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और सुनील जैसे कलाकार शामिल रहेंगे।
Follow for more…click