Entertainment

Do Patti Movie Review: क्या काजोल कृति सैनॉन को पकड़ पाएगी क्या है सच,

Introduction 

Do Patti Movie Review: काजोल और एक्ट्रेस कृति सैनॉन फिल्म दो पत्ती में काजोल पुलिस का किरदार करते है और कृति सैनॉन जुड़वे चेहरे में किरदार निभाते नजर आएंगे जिसमें एक अच्छा और दूसरा बुरा का किरदार निभाते है वो दोनों सगी बहने होती है दो पत्ती थ्रिलर फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज हो गई है , आइए जानते है इस फिल्म की हर एक जानकारी पूरे विस्तार से,

 

• Do Patti Movie Review: यह फिल्म Netflix पर आई है दो पत्ती टाइटल के साथ कलाकार कृति सैनॉन , काजोल और साहिर शेख जिसे सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका निभाना है और इसमें कृति सैनॉन का डबल रौल है।

Do Patti Movie Review
Do Patti – फोटो – इंस्टाग्राम

थ्रिलर एलिमेंट के साथ और क्या ये थ्रिलर काम करता है आइए जानते है। कृति सैनॉन का ये पहली फिल्म है जो डबल रौल निभाए है कृति ने ईमानदारी से अच्छा किरदार निभाए है दो कैरेक्टर की रौल किए है।

जोकि एक दूसरे की ऑपोजिट , एक शर्मीली और सुशील है तो दूसरी बोल्ड और फीयरलेस है तो इसकी एक्टिंग की बात करे तो शानदार किरदार निभाए है काजोल की बात करे तो उनका भी दो रौल प्ले कर रहा है।

काजोल एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस है आपलोग तो जानते ही होंगे लेकिन इस फिल्म में दोनों रौल में उलझा हुआ दिखाया गया है एक रौल तो उनका पुलिस का है जो खास काम नहीं होता है वो केसेस ढूंढने का काम करते है ।

तभी उनके हाथ लगता है डोमेस्टिक वायलेंस और गाली का केस , फिर काजोल स्टोरी को पूरी तरह उसी केस को आगे बढ़ाते हुए डोमेस्टिक वायलेंस टॉपिक को प्रेजेंट करती है थ्रिलर के नाम पर जुड़वां कैरेक्टर डाल कर फिल्म को ट्विस्ट करने का काम किया गया है ।

कभी कभी ये तरीका काम कर जाता है अगर फिल्म अच्छा हो तो , बचपन से दोनों बहने एक दूसरे के खिलाफ होती है और बड़े में भी एक दूसरे के खिलाफ होती है हर एक चीज में हराना चाहती है फिर उसके सामने आ जाता है ध्रुव सुध जो दोनों का लव इंट्रेस्ट बन जाता है लेकिन शादी किसी एक से होनी है तो दूसरी नाराज हो जाती है लेकिन ट्विस्ट तब आता है ।

जब ये शादी डोमेस्टिक एब्यूज में बदल जाती है तब डोमेस्टिक वायलेंस का ड्रामा दोनों बहने में होता है फिल्म में दो तीन किस है , कुछ गालियां है और कुछ बोल्ड सीन्स दिखाए गए है तो अपने समझदारी से फिल्म को देखने पड़ेगी मेरे तरह से 5 में से 2.4 रेटिंग देना सही रहेगा।

 

• Do Patti Movie Date

यह फिल्म Netflix जैसी ओटीटी प्लेटफॉम पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो गई है जिससे आप घर बैठे अपने फोन और टीवी में देख पाएंगे।

Do Patti Movie Review
Do Patti – फोटो – इंस्टाग्राम

• सभी कलाकारों की कहानी क्या है ?

काजोल की कहानी यह एक पूर्व एक्ट्रेस है अभी इनकी उम्र 50 वर्ष है इनकी पहली फिल्म 1998 में आया था जिस फिल्म का नाम कुछ कुछ होता है इसके जैसा कई फिल्मों में अच्छा किरदार निभाए है और दो पत्ती में भी अच्छा किरदार निभाते नजर आयेंगे । कृति सैनॉन एक काबिल और मेहनती एक्ट्रेस है ।
अभी इनकी उम्र सिर्फ 34 वर्ष है कई फिल्मों में अच्छा किरदार निभाने की वजह से लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया और इस फिल्म में भी डबल रौल करके सबके दिलों में बसने का प्रयास कर रहे है । शहीर शेख एक पुराने कलाकार हैं जिसकी उम्र 40 वर्ष है दो पत्ती फिल्म में सबसे ज्यादा इनकी भूमिका निभाने का है जोकि एक अच्छे कलाकारों की तरह निभाने का प्रयास किए है। ये है मेन एक्टर और एक्ट्रेस जिनका सबसे ज्यादा मेन रौल होने वाला है।

 

 

Conclusion

एक्ट्रेस कृति सैनॉन और काजोल के अलावा सभी ने अपने अपने जगह पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिससे लगता है कि दर्शकों ने अच्छा रिव्यू दे सकते है जैसे कि पहले ही बताए थे कि इसका फिल्म ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज होगी जिसका डेट 25 अक्टूबर को था मेरे तरफ से इसका रेटिंग 2.5 है।

 

Follow for more… click

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *