Deva Review: इस एक्शन थ्रिलर में क्या है खास? पूरी सच्चाई जाने!

Credit: photo -instagram
इस फिल्म का नाम देवा है जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जिसके निर्देशक रोशन एंड्रयूज है जिसे एक्शन और थ्रिलर फिल्म बनाया है इसमें शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी जैसे कलाकार देखने को मिलेगे ये फिल्म लगभग 2 घंटा 36 मिनट का है इसका पोस्टर जी स्टूडियो पर रिलीज किया गया है , इस फिल्म का खास बात ये है कि शाहिद कपूर एक पुलिस का किरदार निभाते है और वो किसी को भी नहीं समझते है ऐसा लगता है कि कोई गहरी चोट लगी हो , एक दम अलग ही रूप में दिख रहे है यही है उनकी खास बातें। आइए जानते है क्या है कहानी और रेटिंग
क्या है देवा फिल्म की कहानी ?
बहुत दिनों बाद शाहिद कपूर को बड़े स्क्रीन पर देखा अच्छा लगा और अच्छा इसलिए भी लगा क्योंकि इनका जो अवतार दिखाया गया है वो बहुत ही अलग है , पागल , गुस्सा, किसी को कुछ भी बोल देना , किसी पर भी गुस्सा कर देना और नेता को न समझना उनका किरदार एक पुलिस ऑफिसर का होता है उसमें भी दो कपड़े दिखेंगे एक कैजुअल कपड़े वाला पुलिस और सेकंड हॉफ में वर्दी वाला पुलिस जो देखने में मजा तो आएगा अब कहानी में है पुलिस , गुंडे और पॉलिटिक्स जिनके बीच में देवा की कहानी चलते रहती है अब समस्या यह है कि इस फिल्म में सिर्फ एक गाना होने के बावजूद भी कहानी 2 घंटा 36 मिनट की है जिसको आराम से 2 घंटों में कवर किया जा सकता था ये पूरी कहानी इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है।
ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।

क्या है कास्ट और अभिनय ?
शाहिद कपूर ( पुलिस ऑफिसर )
शाहिद कपूर इस फिल्म में देवा बनकर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते है जिसमें वो अलग ही धुन में दिखाई दे रहे है एक्शन के साथ साथ एक्टिंग भी देखने लायक किए है इस फिल्म में वो पागल, गुस्सा और किसी को न समझना यही सब सिन दिखाई गई है जिसे देख कर लोगो ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
पूजा हेगड़े (कास्ट अभिनय)
पूजा हेगड़े ने इन्वेस्टिगेशन जर्नलिस्ट का किरदार निभाते है जो फिल्म में दिया नाम रहता है इनका कुछ खास परफोर्मेंस नहीं दिखाया गया है इसमें कोई फोर्स प्यार करने वाला मोमेंट नहीं है कुछ जगह पर लिप से लिप किस देखने को मिलेगा एक गाने में नाचते दिखाई दे रहे है जिसे लोग पसंद कर रहे है। कास्ट और अभिनय ठीक ठाक ही है।
पवैल गुलाटी
पवैल गुलाटी मुंबई के पुलिसकर्मी का किरदार देवा और दिया के साथ मिलकर करते है वो भी अपने तरफ से अच्छा परफोर्मेंस और अच्छा किरदार निभाते नजर आ रहे है।
देवा फिल्म में कौन कौन है ?
शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पवैल गुलाटी, कुबेर सैतो, प्रवेश राणा, मनीष बंधवा, उपेंद्र लिमये, गिरीश कुलकर्णी, गौरव मोरे और प्रवीण पाटील जैसे कलाकार इस फिल्म में देखने को मिलेंगे सभी कलाकारों ने अपने जगहों पर ठीक ठाक प्रदर्शन दिए है।
क्या है निर्देशक और तकनीकी पक्ष
• निर्देशक: माना जा रहा है कि रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म को साउथ की फिल्म को कॉपी करके बनाए है जिसे शाहिद कपूर ने अच्छी एक्टिंग और अच्छी परफोर्मेंस करके दिखाई है।
• सिनेमेटोग्राफी: एक्शन सिन, फाइट्स और एक्टिंग सुपरहिट लग रहे है हर जगह को स्मूथ दिखाया गया है।
• VFX : इस फिल्म में VFX अच्छी की गई थी पानी वाला जगहों पर, आग वाली जगहों पर , ऐसा लग रहा था कि एक दम असली का आग लगा हुआ है।
• एडिटिंग: इसमें एडिटिंग भी टॉप लेवल की दिखाई गई है जिससे फिल्म अच्छी बनी और लोगों को पसंद आ रही है
क्या है संगीत और बैकग्राउंड स्कोर?
• बस तेरा प्यार है – ये गाना प्यार और इमोशनल है।
• भाषण मचा – ये गाना पार्टी और मस्ती से भरपूर गाना है।
• बैकग्राउंड स्कोर: फाइट और किसी से लड़ने समय हार्ड लेवल का साउंड सुनने को मिलेगा जिसे सुनने के बाद एटीट्यूड जैसा महसूस करेंगे।
क्या है फिल्म की पॉजिटिव्स और नेगेटिव्स?
पॉजिटिव्स (positives) :
1. शाहिद कपूर ने एक्शन में अच्छी परफोर्मेंस दी है।
2. VFX को अच्छे से दिखाया गया है।
3. ग्राफिक भी टॉप लेवल के दिख रहे हैं।
4. इन्वेस्टिगेशन करने समय सबको खोज खोज कर पीटते है।
नेगेटिव्स (negatives) :
1. इस फिल्म को साउथ से कॉपी करके बनाई गई है।
2. बाइक वाले सिन पर ऐसा लगता है कि बाइक जादू से मुड़ रहे है।
3. फिल्म 2 घंटे की रहती तो अच्छा रहता ऐसा लोगो का कहना है।
4. फिल्म रीमेक करने की वजह से उतना कलेक्शन नहीं कर पाई जितना करना चाहिए।
क्या आपको देवा फिल्म देखनी चाहिए?
अगर आपको थ्रिलर और एक्शन जैसी फिल्म देखना अच्छा लगता है तो आप इस फिल्म को देख सकते है इस फिल्म में कुछ जगहों पर लिप से लिप किस देखने को मिलेगा और कुछ जगहों पर वल्गर वर्ड सुनने को मिल सकता है अगर आप फैमिली के साथ जाना चाहते है तो सोच समझ कर जाए बाकी आप अपने फ्रेंड के साथ देखने जा सकते है। और अगर आप शाहिद कपूर के फैन है तो आपको जरूर जाना चाहिए।
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े इस फिल्म को अच्छे से किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे देख कर आपको अच्छा लगेगा।
क्या है देवा फिल्म का रिव्यू
इस फिल्म को साउथ से कॉपी किया गया है इसके वजह से फिल्म उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई है लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग और एक्शन में पूरी जान डाली है। मेरे हिसाब से इसका रिव्यू
कहानी: (2/5)
अभिनय:(3/5)
एक्शन और VFX:(4/5)
म्यूजिक: (2/5)
कूल रेटिंग: (4/5)
निष्कर्ष
शाहिद कपूर की देवा फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था जिसके निर्देशक रोशन एंड्रयूज है जोकि थ्रिलर और एक्शन फिल्म है VFX और एक्शन टॉप लेवल के है जिसे जरूर देखना चाहिए फाइट के समय बैकग्राउंड स्कोर भयानक देखने को मिलेगे। पूरी फिल्म को देखने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि ये नॉर्मल ठीक ठीक फिल्म है। अगर आप शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के फैन है तो आपको अवश्य देखना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQS)
Q1. क्या देवा फिल्म फैमिली के साथ देख सकते है?
नहीं, अगर आपको फैमिली के साथ बनती है तो देख सकते है
Q2. क्या देवा फिल्म में वल्गर सीन है?
नहीं, कुछ जगहों पर लिप से लिप किस देखने को मिलेगा।
Q3. क्या यह फिल्म कबीर सिंह जैसा है?
हा, कुछ कुछ सिन उसी फिल्म के जैसा देखने को मिलेगा।
Q4. क्या यह फिल्म किसी का कॉपी किया गया है?
हा, इस फिल्म को साउथ से रीमेक किया गया है।
Q5. देवा की IMDB रेटिंग क्या है?
इस फिल्म की IMDB रेटिंग 7.7/10 है जो बाद में आगे पीछे हो सकता है।