Entertainment

Daku Maharaaj Teaser : डाकू महाराज की आई टीजर बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर होंगे हैरान

Daku Maharaaj Teaser : नंदमूरी बालकृष्ण की नई फिल्म की टीजर डाकू महाराज आई है इसका टीजर रिलीज सितारा एंटरटेनमेंट पर किया गया है ये टीजर 1 मिनट 36 सेकंड की है जो आज 15 नवंबर को टीजर रिलीज हुई है यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी नंदमूरी बालकृष्ण एक डाकू महाराज के रूप में देखने को मिलेगे वहीं इस टीजर में बैकग्राउंड की म्यूजिक बहुत ही खतरनाक और अपने तरफ आकर्षित करता है आइए जानते है बिस्तर से

 

Daku Maharaaj Teaser

नंदमूरी बालकृष्ण की यह टीजर 15 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच सितारा एंटरटेनमेंट पर रिलीज हुई है जो 1 मिनट 36 सेकंड की है बालकृष्ण इस फिल्म में डाकू महाराज की किरदार निभाते नजर आ रहे है वो पूरी तरह अपने फेस को ढके हुए है और ऊपर से नीचे तक काले कपड़ों और घोड़ों पर नजर आ रहे है और अपने सिर पर एक टीका लिए है और अपने ऊपर चादर लपेटे रहते है टीजर में दिखाया जा रहा है कि जंगलों में हीरो विलेन के साथ फाइट्स कर रहे है और ये फिल्म डार्क और पूरी तरह से जंगल में शूटिंग किया गया है टीजर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करे।

Daku Maharaaj Teaser
डाकू महाराज – फोटो – इंस्टाग्राम

डाकू महाराज टीजर में सभी की भूमिका क्या है ?

सबसे पहले जो हमारे हीरो है बालकृष्ण जो एक डाकू महाराज का रौल करते नजर आ रहे है इस फिल्म के लेखक और निर्देशित बॉबी कॉली है जो एक पुराने निर्देशित है इनकी कई फिल्म आई है जैसे – पावर, जय लावा कुशा जैसी फिल्मों के निर्देशित रह चुके है इस फिल्म के प्रोड्यूसर सूर्यदेवरा नागा वामसी और साई सौजन्या है और इस फिल्म के संगीतकार थमन येस है प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोला है और इस फिल्म के एडिटर निरंजन देवरामने है जो एक अच्छे एडिटर में से एक है टीजर को छोटे से क्लिप में दिखाया गया है इसका ट्रेलर में और अच्छा से दिखाएंगे जिससे लोगों को पसंद आए इसे आप 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

 

Follow for more…click

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *