Entertainment

Baby John Trailer : क्रिसमस के दिन आ रही है बेबी जॉन फिल्म क्या है ट्रेलर , रिव्यू जाने।

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को जियो स्टूडियो पर रिलीज किया गया है और इसे क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा जिसके डायरेक्टर कालिस है क्या है ट्रेलर और फिल्म के रिव्यू जाने।

 

Baby John Trailer: वरुण धवन और जैकी श्रॉफ की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को जियो स्टूडियो पर रिलीज किया गया था इसका ट्रेलर 3 मिनट 6 सेकंड का है जो 18 घंटों में 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए है वरुण धवन इस फिल्म में पुलिस का रौल करते नजर आ रहे हैं

और बोलते है अच्छों के लिए वह भगवान और गलत के लए हैवान उसका नाम वरुण धवन है सभी जगहों पर वो एक अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे है फाइट्स में , इमोशन में , बच्चों से प्यार और पुलिस के रौल में अच्छी एक्टिंग करते नजर आ रहे है जिससे देख कर लगता है और भी अपने ऊपर काम कर रहे है

और करनी भी चाहिए इसी को कहते है बेस्ट एक्टर वरुण धवन जिन्हें बहुत सारे अवॉर्ड मिले है जैकी श्रॉफ एक विलेन का रौल करते नजर आ रहे हैं जोकि अलग ही अवतार में नजर आ रहे है जिस तरह वो ड्रेस पहने है देख कर ऐसा लग रहा है कि वो एक पुराने जमाने के लोग है इस फिल्म में वरुण धवन और जैकी श्रॉफ एक दूसरे के विरोधी होते है बेबी जॉन ( वरुण धवन ) की एक बेटी होती है जिसे वो बहुत प्यार करते है यह एक बॉलीवुड फिल्म है इसका ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।

Baby John Trailer
बेबी जॉन – फोटो – इंस्टाग्राम

नोट : बेबी जॉन फिल्म का रिव्यू जानने के लिए नीचे पढ़े।

Baby John Trailer Review : इस ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि वरुण धवन के डबल रोल की जाती है लेकिन ट्रेलर में ऐसा कुछ फील नहीं होता है (वरुण धवन ) बेबी जॉन की बेटी अच्छी एक्टिंग अच्छी एक्टिंग करते है और हर एक वर्ड को अच्छे से बोल रही होती है कीर्ति सुरेश को एक,दो झलक ही ट्रेलर में दिखाया गया है

जो इमोशन की एक्टिंग को अच्छे से निभाते नजर आ रही है ट्रेलर में VFX को अच्छे से ऑप्टिमाइज करके दिखाया गया है और जगहों पर और भी इंप्रूव किए जा सकते थे वहीं जैकी श्रॉफ ट्रेलर के मुताबिक वो एक जेल में होते है जब वो बाहर निकलते है तब वो अपने दुश्मनों से बदला लेते है वो बॉलीवुड में पहले बार ऐसे अवतार में नजर आ रहे है और वो एक खतरनाक विलेन होते है

वही राजपाल यादव इमोशनल एक्टिंग करते नजर आ रहे है ट्रेलर में दिखाई गई वीडियो सफेद और डार्क दोनों इफेक्ट का वीडियो दिखाया गया है डायरेक्टर कालिस ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को डबल रौल में लाए थे जिसे लोगों ने खूब सारा प्यार दिखाया था और अब वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को डबल रौल डायरेक्टर कालिस ला सकते है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है क्या है फिल्म की कहानी जाने।

क्या है कहानी जाने।

इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है वरुण धवन यानी बेबी जॉन एक पुलिस होते है और राजपाल यादव भी एक पुलिस होते है कीर्ति सुरेश , वामिका गब्बी , शीबा चड्ढा मां की एक्टिंग करते नजर आएगी और सान्या मल्होत्रा इस फिल्म की कहानी में आती है कोई सॉन्ग में दिखने को मिलेगे तो कोई वाइफ के रौल निभाते दिखेंगे

और जैकी श्रॉफ इस फिल्म की कहानी में एक विलेन होते है यह कहानी एक बेटी पर है (वरुण धवन) बेबी जॉन की बेटी को किसी ने गिडनैप कर लेता है जिसे पाने के लिए खून की नदिया बहाते है और जब बेबी जॉन अपने बेटी को खोज रहे होते है तब कुछ राज (राजपाल यादव) पुलिस बताता है कि सर बहुत जगहों पर जबरदस्ती लड़कियों को पकड़ कर रेफ़ किया जा रहा है

माता पिता को कोई भी मदर न मिलने पर वो घुट घुट कर रोते है और आत्महत्या कर लेते है तब पुलिस बेबी जॉन सीरियस में हो कर इन्वेस्टिगेशन करने लगते है विलेन जैकी श्रॉफ इस कहानी के हेड होते है सारी बुराई इसी के वजह से होता है यही है इस फिल्म की कहानी।

कौन कौन से कलाकार है ? और डायरेक्टर

इस फिल्म में वरुण धवन ,जैकी श्रॉफ केे अलावा कई कलाकार है कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, शीबा चड्ढा, ज़रा ज़िन्ना और राजपाल यादव इस फिल्म के कलाकार है सभी ने अपने अपने जगहों पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे है। वही इस फिल्म के डायरेक्टर कालिस है जो जवान जैसे फिल्मों के लेखक रह चुके है।

 

निष्कर्ष
वरुण धवन और जैकी श्रॉफ की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को जियो स्टूडियो पर रिलीज किया गया था जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और यह कहानी बेटी पर है जिसके डायरेक्टर कालिस है।

 

आने वाली हर एक ट्रेलर या फिल्म का रिव्यू जानने के लिए फॉलो करे हमारे वेबसाइट को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *