Entertainment

Pintu ki Pappi Trailer :16 दिसंबर के दिन हुई ट्रेलर रिलीज, डांसर गणेश आचार्य एक्टिंग करते दिखे, रिलीज डेट जाने।

Introduction

Pintu ki Pappi Trailer: 16 दिसंबर के दिन आई सुशांत थमके का ट्रेलर जिसमें डांसर गणेश आचार्य एक्टिंग करते नजर आ रहे है जिसके डायरेक्टर शिव हरे है जिसे ड्रामा रोमांटिक बनाए है वहीं इस फिल्म को फरवरी 21 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा पूरी जानकारी नीचे देखे।

 

Pintu ki Pappi Trailer : सुशांत थमके का फिल्म का ट्रेलर 16 दिसंबर को टी सीरीज पर हिंदी में रिलीज किया गया है जिसका टाइमिंग 2 मिनट 22 सेकंड की है और यह 2D फिल्म होने वाली है जिसे देख कर सब पता चल जाएगा कि फिल्म कैसे होने वाली है और फिल्म में किस किस की भूमिका होने वाली है

ये सब पता चल जाएगा इस ट्रेलर को देखने पर, ट्रेलर में ड्रामा रोमांटिक और कुछ एक्शन का सीन दिखाया गया है सुशांत थमके इस फिल्म के मेन हीरो होते है और हीरोइन विधि जैसी कई हीरोइन दिखने को मिलेगी इस फिल्म की कहानी एक पप्पी पर होती है

सुशांत थमके जब भी किसी लड़की को पप्पी लेते है तो उसका शादी उस लड़की से नहीं होती है वो जिस लड़की को पप्पी लेती है उसका उस लड़की से शादी नहीं होती है वही ट्रेलर में गणेश आचार्य, सुशांत थमके से बोलते है कि तुम्हारी एक पप्पी लड़कियों की भविष्य बदल जाती है तो दोनों मिल कर पप्पी का बिजनेस करते है

ट्रेलर देखने समय बोरिंग फिल महसूस नहीं होगा हर एक चीज को अच्छे से दिखाया गया है कुछ कुछ सिन देखकर ओवर एक्टिंग महसूस हो रहा था आइए जानते है ट्रेलर का रिव्यू , ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।

Pintu ki Pappi trailer
पिंटू की पप्पी – फोटो – इंस्टाग्राम

Pintu ki Pappi Trailer Review :

इस टेलर को देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि पूरी फिल्म एक पप्पी पर कहानी होने वाली है इसके गाने और गाने के अंदर में जो स्टटंट करते नजर आ रहे है वो सब असलियत में दिख रहे है वही आग को अच्छे से दिखाया गया है एक्टिंग केे मामले में सुशांत थमके ने अपनी अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे है

उन्होंने हर एक चीज को अच्छेे से निभाते ट्रेलर में दिख रहे है कुछ चीज को देखकर ओवर एक्टिंग सीन लग रहा था जब सुशांत थमके पैर से विलेन को मारते है तब उसका खून तुरंत हद से ज्यादा निकलने लगा था उसको और अच्छे से एडिटिंग की जा सकती थी वहीं विधि ने अच्छे से किरदार निभाते नजर आ रहे है और डांसर गणेश आचार्य इस ट्रेलर में अच्छी एक्टिंग करते नजर आ रहे है

और विजय राज एक महान ड्रामेबाज कलाकारो में से एक है जो अपनी भूमिका अच्छे से निभााते नजर आ रहे है मुरली शर्मा जो विलेन का रौल करते नजर आ रहे है वो बाप का रौल बेखूबी से निभाते है ट्रेलर में सभी कोई अच्छे से किरदार निभाते नजर आ रहे है मेरे तरफ से इस ट्रेलर का रिव्यू 5 स्टार में से 3.5 दे रहा हु। आइए जानते है कौन कौन कलाकार इस फिल्म में होने वाले है।

 

पिंटू की पप्पी में कौन-कौन कलाकार दिखे।

सबसे पहले एक्टर सुशांत थमके है जिसने अपनी अच्छी परफोर्मेंस दिखाते नजर आ रहे है कलाकार विधि ने हीरोइन का रौल करते दिखे है वहीं कलाकार विजय राज, मुरली शर्मा, अली असगर, सुनील पल, गणेश आचार्य जैसे एक्टर शामिल रहेंगे ।

 

कौन है फिल्म के डायरेक्टर और संगीतकार जाने।

इस फिल्म के डायरेक्टर शिव हरे है और इसमें संगीतकार उदित नारायण, शान, हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल और जावेद अली जैसे संगीतकार शामिल रहेंगे। जिसे बेखूबी से गाए है।

 

Conclusion 

सुशांत थमके की फिल्म का ट्रेलर 16 दिसंबर को टी सीरीज पर रिलीज किया गया है जिसे 2025 में 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा यह एक ड्रामा रोमांटिक और थोड़ा एक्शन फिल्म है जिसके डायरेक्टर शिव हरे है।

 

 

अधिक जानने के लिए मेरे वेबसाइट को फॉलो करे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *