Entertainment

टॉप 5 फिल्म, क्रिसमस आने से पहले ये फिल्में जरूर देखें।

Introduction

टॉप 5 फिल्म : क्रिसमस के दिनों मे पुष्प 2 , बेबी जॉन, वनवास, मार्को और सलमान खान की फिल्म मुफ़ासा द लाइन किंग फिल्मों को जरूर देखे और की फिल्म सबसे अच्छी होने वाली है और कौन सी फिल्म देखनी चाहिए आई जानते है। और अभी तक पुष्प 2 कितना की कलेक्शन की है ये भी जानते है

 

टॉप 5 फिल्म क्रिसमस आने से पहले जरूर देख ले क्योंकि पूरे साल की आखिरी महीना है और 2025 आने से पहले पुराने यादों को याद रखने के लिए दिसंबर में देखे जरूर आइए जानते है टॉप 5 फिल्म कौन कौम से है।

 

टॉप 5 फिल्म : क्रिसमस आने से पहले फिल्म पुष्प 2, बेबी जॉन, वनवास, मार्को और सलमान खान की फिल्म मुफ़ासा द लाइन किंग को जरूर देखे आइए जानते है सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से , और कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कलेक्शन कर पाएगी।

टॉप 5
Credit : फोटो – इंस्टाग्राम

1. पुष्पा 2 : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्म पुष्पा 2 दिसंबर 5 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था जिसका डायरेक्टर सुकुमार है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे आप अभी भी सिनेमाघरों में देख सकते है ये 2024 की सबसे सुपरहिट फिल्म हो सकती है पुष्पा 2 ने अच्छा परफोर्मेंस दिखा कर सबका दिल जीत लिया है और इस फिल्म का पार्ट 3 भी देखने को मिलेंगे जिसे फैंस देखने के लिए बहुत ही उत्तेजित है पुष्पा 2 ने पहले ही दिन 164 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की थी और अभी तक पुष्पा 2 की पूरी कमाई पूरे भारत में 762 करोड़ से पार हो गया है । इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखे जरूर

 

2. बेबी जॉन : वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन जो क्रिसमस के दिनों में रिलीज होने वाली है जिसके डायरेक्टर कालिस है यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है दिसंबर के महीने में हिट हो सकती है फिल्म वही विलेन का रौल करते नजर आए जैकी श्रॉफ जिस वजह से फिल्म का रुतबा बदल आ गया है जैकी श्रॉफ का एक्टिंग देखने के लिए फैंस उतावले हो रहे है जिसे 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा जो लगभग 2 घंटा 45 मिनट की होने वाली है।

 

3. वनवास : नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा जिसके डायरेक्टर अनिल शर्मा है यह फिल्म बाप और बेटे पर आधारित फिल्म है जोकि फैमिली ड्रामा है जिसे नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा बेखूबी से अपना रौल करते नजर आ रहे है इसका ट्रेलर देखने के बाद सब पता चल जाएगा कि फैमिली को किस तरह से मैनेज करना चाहिए नाना पाटेकर पुराने कलाकारों में से एक माने जाते है वहीं उत्कर्ष शर्मा फिल्म जीनियस में उस साल की सबसे हिट फिल्म बनी थी और अच्छी गानों के साथ भूमिका निभाए थे। वनवास का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसका टाइमिंग 2 घंटा 40 मिनट है इस फिल्म को सिनेमाघरों मे जल्द ही देख पाएंगे।

 

4. मार्को : उन्नी मुकुन्दन की फिल्म मार्को का रिलीज डेट 20 दिसंबर को होगा जिसके डायरेक्टर हनीफ अदाणी है यह एक एडवेंचर फिल्म होने वाली है उन्नी मुकुन्दन एक भारतीय अभिनेता है फिल्म एडवेंचर होने की वजह से इस फिल्म में सबसे ज्यादा आदमी की भूमिका है औरतों की भूमिका न के बराबर दिखाई गई है इसका ट्रेलर बहुत दिन पहले ही आ चुका है जिसे लोगों ने खूब सारा प्यार दिखाया है यह फिल्म 2 घंटा 40 मिनट की है जिसे जल्द से जल्द ही सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

 

5. मुफ़ासा द लाइन किंग : शाहरुख खान की फिल्म मुफ़ासा द लाइन किंग को 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा जो शुक्रवार का दिन है जिसके डायरेक्टर बैरी जेनकींस है यह एक एडवेंचर और म्यूजिकल फिल्म है जिसे फैंस देखने के लिए उतावले हो रहे है यह एक भारतीय अभिनेता है इस फिल्म का टाइमिंग 1 घंटा 58 मिनट की है जिसे जल्द ही देख पाएंगे ये शाहरुख खान की इस साल की चौथी फिल्म आने वाली है जिसमें उनके बेटे आर्यांव खान के अलावा कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे।

 

अभी तक पुष्पा 2 की कुल कमाई क्या है ?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने पूरे वर्ल्डवाइड में 8 दिनों में 1060 करोड़ से पार कर चुकी है यह फिल्म 2024 की सबसे हिट फिल्म कह रहे है और इसको अभी तक सिनेमाघरों में देखे जा रहे है वहीं लास्ट में पार्ट 3 का प्रोमो दिखाया गया है जिसे जल्द ही पार्ट 3 को रिलीज किया जाएगा।

 

नए-नए फिल्में के बारे में जानने के लिए फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *