Entertainment

Fateh Teaser : सोनू सूद की फिल्म फतेह का टीजर हुआ रिलीज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में देखे, बेरहम दिखे सोनू सूद

Fateh Teaser : सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म का टीजर 9 दिसंबर को जी स्टूडियो पर रिलीज किया गया है जिसे 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा टीजर में दिख रहे बेरहम रूप में , जिसके पीछे बहुत लोग लग जाते है जिसके डायरेक्टर सोनू सूद है वहीं लेखक सोनू सूद और अंकुर पजनी है।

 

Fateh Teaser : फतेह फिल्म का टीजर 9 दिसंबर को जी स्टूडियो पर रिलीज किया गया है जोकि 1 मिनट 19 सेकंड की है टीजर में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस जैसी कलाकार दिखने को मिले है सोनू सूद एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं

देख कर ऐसा लग रहा की वो पूरे बेरहम दिल के है टीचर में सबसे ज्यादा फाइट दखाई गई है जिसमें सोनू सूद सबसे मेन रौल में नजर आते है इस टीचर में मारधाड़ को पूरा दिखाया गया है वही सोनू सूद बंदूक से दिमाग पर गोलिया मारते नजर आ रहे हैं

और कहीं जगह हथियारों से विलेन को मुंह में रॉड डालकर और कुल्हाड़ी से दिमाग पर टीजर में मारते नजर आ रहे है जैकलिन फर्नांडिस को विलेन पकड़ लेते है जिससे सोनू सूद बचाने के लिए किसी को भी मार देते है

जैकलिन फर्नांडिस को पकडने से पहले उसको सोनू सूद मार – धार बंदूक का ट्रेनिंग दे देते है इस टीजर में शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह की झलक सामने आई थी यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसका टीजर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करे।

Fateh Teaser
फतेह – फोटो – इंस्टाग्राम

Fateh Teaser Review : सोनू सूद और जैकलिन फर्नांडिस की फिल्म का टीजर की बात करे तो यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है सोनू सर बोलते हैं एक को मारा तो मुजरिम और हजारों को मारा तो बादशाह लेकिन मेरी गिनती ऊपर की थी टीजर में वो शूट बूट पहने दिखते है फाइट करने टाइम जब वो गोली मारते है

उस टाइम एक परसेंट भी फील नहीं होगा कि वो नकली गोली मारी है ऐसा लगता है कि सचमुच मारे है वीडियो की एडिटिंग अच्छे से की गई है और VFX को अच्छे से दिखाया गया है कुल्हाड़ी से मारते टाइम या बंदूक से मारते टाइम कोई भी जगहों पर आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि ये पार्ट फालतू का होगा सोनू सूद क्या करते हैं किसी को पता नहीं रहता है गोकलानी फर्नांडीज पूछते है

तुम क्या करते हो तो सोनू सूद बोलते हैं सबको जानना है मै क्या करता हु बस इतना ही बोल कर चुप हो जाते हैं वही गोकलानी फर्नांडीज ने इमोशन की एक्टिंग अच्छी निभाई है शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह टीजर में बड़े एजेंट होते है और वो सब बड़े डिजिटल स्क्रीन पर देखते रहते है हालांकि उन सब को कुछ ही सेकंड तक दिखाया गया है

इस फिल्म को देखने में उसी लोग मजा आने वाला है जिसे खून खराबा वाला फिल्म पसंद आता है टीचर में हर एक चीजों को अच्छे से दिखाया गया है और एक्टिंग को भी अभी भूमिका निभाते नजर आ रहे है अब फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कैसी होने वाली है मेरे तरह से इस टीजर का रिव्यू 5 स्टार में से 2.5 देता हु कौन कौन कलाकार दिखने को मिलेगे नीचे देखे।

फतेह टीजर में कौन कौन से कलाकार दिखने को मिले।

इस टीजर को देखने के बाद सोनू सूद, गोकलानी फर्नांडीज, शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह इस टीजर में चेहरे की झलक दिखाई दी है जो सभी ने अपने अपने जगहों पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आए है और सबसे ज्यादा और खतरनाक झलक सोनू सूद की टीजर में दिखी है।

 

नई-नई फिल्मों के बारे में जानने के लिए मेरे वेबसाइट के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *