Entertainment

Karan Arjun : 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन, री रिलीज हुई 22 नवंबर के दिन 250 सिनेमाघरों में चलाया।

Introduction

शाहरुख खान और सलमान खान की 1995 में आई करण अर्जुन फिल्म अब फिर से रि रिलीज 22 नवंबर शुक्रवार के दिन 250 सिनेमाघरों में किया गया है यह फिल्म पूरे वर्ल्डवाइड में चली थी।

 

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन 1995 में आई थी यह फिल्म को पूरे वर्ल्डवाइड ने पसंद किया था और अब नई फिल्मों के साथ साथ करण अर्जुन को फिर से सिनेमाघरों में सबके सामने लाई गई है जिसे फैंस और दर्शकों ने खूब सा प्यार दे रहे है ज्यादा तर 25 से ऊपर के उम्र वाले देखने जा रहे है क्योंकि यह फिल्म 13 जनवरी 1995 में आई थी। जोकि उस समय की लोग प्रिय फिल्म थी।

 

क्या है Karan Arjun फिल्म की कहानी

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म उस समय की सबसे वर्ल्डवाइड में चलने वाली फिल्म थी जो 1995 में आई थी और अब इसको रि रिलीज सिनेमाघरों में किया गया है इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया गया है जहां करण, अर्जुन एक बार मर कर पुनर्जन्म लेते है और करण, अर्जुन भाई की भूमिका निभाते है इस फिल्म को 1114 सिनेमाघरों में उतारा गया है और फिल्म के लगभग 2208 शो में दिखाए जाएंगे करण, अर्जुन की फिल्म को 250 सिनेमाघरों में चलाया जा रहा है इस फिल्म में एक्शन के साथ मनोरंजन भी देखने को मिलता है।

नोट : karan Arjun फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए इस पर क्लिक करे। एक बार फिर से 

Karan Arjun
करण अर्जुन – फोटो – इंस्टाग्राम

 

क्या था 1995 में Karan Arjun की बजट

1995 के समय में बॉक्स ऑफिस पर धुवां धार कलेक्शन किए थे और पूरे वर्ल्डवाइड में दिखाया गया था फैंस और दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिए थे इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म को रि रिलीज इतने व्यापक तरीके से नहीं किया गया था इस फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपया था जो 25.75 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया था और पूरे वर्ल्डवाइड में 43.10 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी ।

 

करण अर्जुन फिल्म के डायरेक्टर कौन है ?

इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रौशन है जो एक्टर रितिक रोशन के पापा है जो कृष और कृष 3 जैसे फिल्म के डायरेक्टर रह चुके है इस फिल्मों शाहरुख खान, सलमान खान और अमरेश पूरी जैसे कलाकार दिखेंगे।

 

Follow for more…click

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *