अभिषेक बच्चन की, आई वांट टू टॉक फिल्म 22 नवंबर के दिन रिलीज होगी जीने के लिए सिर्फ 100 दिनों ही क्यों है , आइए जानते है
अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म आई वांट टू टॉक में मौत , दुख , दर्द और अंत 100 दिन जीने की अहमियत को दिखाया है यह एक इमोशनल और दुखद फिल्म है जो 22 नवंबर के दिन रिलीज होगी आइए जानते है पूरी जानकारी
आई वांट टू टॉक फिल्म की कहानी
अभिषेक बच्चन का फिल्म आई वांट टू टॉक की कहानी बाप और बेटी पर है एक बीमार बाप जो जिंदगी और मौत के बीच झुझ रहा है जिसके पास कितनी सांसे बची है ये शायद उन्हें खुद नहीं पता और ऐसे में उसके सामने है उसकी बेटी उसका भविष्य उसकी पूरी जिंदगी लेकिन वो बेटी जो पूरी तरह से मनमानी करना चाहती है वो बेटी जिसके खुले विचार है जिसकी सोच अपने बाप से बिल्कुल ही अलग है ऐसे में वो दुविधा में है बाप और क्यों कह रहा है i want to talk अभिषेक को स्पाइनल बीमारी हो जाता है जिसके वजह से उनके पास 100 दिनों का टाइम है ट्रेलर में बताते है कि अगर मेरा जीवन बच जाए तो I want to talk करेंगे और बोलते है कि जिसको मैं हर्ट किया हु उनको सारी बोलना है
आई वांट टू टॉक ट्रेलर में क्या है
अभिषेक बच्चन का कैरियर जिस मुकाम पर है उनको ऐसे रोल्स की बहुत ही ज्यादा जरूरत है जहां पर उन्हें री डिफाइन कर सके और इसका पीड़ा उठाए है सुजीत सरकार ने, 22 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म I want to talk का पोस्टर जब रिलीज हुआ तब लोगों को ये तो समझ में आ गया है कि बहुत ही अलग है और इंटेंस भी , अभिषेक बच्चन को ट्रेलर में जिस तरह दिखाया गया येलो प्रिंट शॉर्ट और गौण में, साथ ही उनके पीठ पर स्ट्रीचेज थे और हाथ पर गर्म पट्टी बंधी हुई थी और दुविधा में नजर आ रहे थे फिल्म का ट्रेलर देख कर दर्शकों को नजर आ गया कि यह फिल्म बेहद ही इमोशनल होने वाली है और इंटेंस भी और वहीं इस फिल्म का विषय है बाप और बेटी के रिश्ते और आस पास बहुत सारी उधेड़बुन ,उसमें बनते रिश्ते , उसमें बदलती परिभाषाएं है और इस फिल्म की संगीतकार ताबा चाके है जो एक महान संगीतकार है। ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।
अभिषेक बच्चन में खास क्या है
अभिषेक बच्चन की खास बात है कि वो सलमान और शारूख खान की तरह फिल्मों में VFX का इस्तेमाल नहीं करते है I want to talk फिल्म में अपनी अच्छी भूमिका निभाने के लिए खुद का बजट को इंक्रीज किए है और अच्छे इमोशनल एक्टिंग करते नजर आ रहे है अभिषेक बच्चन की फिल्म बहुत दिन बाद आई है इसलिए उन्हें खास एक्टर माना जाता है ।
सभी कलाकारों के नाम और डायरेक्टर कौन है ?
सबसे मेन रौल अभिषेक बच्चन का है अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू है जो सभी एक महान कलाकारों में से एक है । जो 22 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार है जो एक महान लेखको में से एक माने जाते है।
Follow for more…click