साबरमती रिपोThe Sabarmati Report Review : विक्रांत मैसी की द र्ट फिल्म पहले ही दिन सिर्फ 1.69 करोड़ की कमाई ही कर पाई क्या अपना बजट निकाल पाएगी आइए जानते है
The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की यह फिल्म द साबरमती रिपोर्ट एक गोधरा एनसीडेंट पर आधारित है इसकी पहले दिन की कमाई 1.69 करोड़ ही कर पाई उनका बजट 50 करोड़ रुपए की है जिससे फिल्म का बजट आने में लंबा समय लग सकता है आइए जानते है इसके रिव्यू और क्या है इसकी कहानी का राज्य देखे।
The Sabarmati Report Review
यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है सभी जगह देखने के बाद मैं इस फिल्म का रिव्यू देने जा रहा हु टॉपिक बहुत बढ़िया थी और सच्चाई सबके सामने आनी बहुत जरूरी थी इस फिल्म में ऐसा लग रहा था कि पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट किया जा रहा है जबकि ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और जब भी ऐसी फिल्म आती है इलेक्शन के समय ही आती है यह फिल्म 2 घंटा 7 मिनट की है फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है जो पहले दिन सिर्फ 1.69 करोड़ की कमाई की है ।
मुझे फिल्म देखने से लग रहा था कि फिल्म में गोधरा एनसीडेंट पर बने सिर्फ 20 से 25% ही बाते है बाकी का जो जितना परसेंट है वो अलग ही कहानी में चलते नजर आ रही है शुरुआती के पहले हॉफ में 20 से 30 मिनट छोड़ दिए जाए तो देखने में लगता है कि फिल्म अच्छी बनी है लेकिन फिल्म धीरे -धीरे अपना ओरिजनल टॉपिक छोड़ कर कही और ही भटक जाती है और बीच – बीच में फिर से अपने ओरिजनल टॉपिक पर आ जाती है ।
क्या है द साबरमती रिपोर्ट की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा पर आधारित है जो 27 फरवरी 2002 के दिन साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी उसी ट्रेन में ज्यादातर हिंदू यात्रियां सवार थे तभी अचानक दो बोगियों में आग लगने से हुए हादसे में 59 मासूम लोगों ने अपना जीवन को गवा दिया इसी हादसे पर विक्रांत मैसी की यह फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर आधारित है यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज हो गया है इस फिल्म को देखने से पहले हमारे वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ कर और रिव्यू देखकर कर अपना निर्णय ले ताकि पैसा बरवाद न हो।
यह एक हिंदी फिल्म है जिसमें सोशल और हिस्टोरिकल देखने को मिलेंगे इस फिल्म को ज्यादातर 35 साल से ऊपर के लोग सिनेमाघरों में देखने आ रहे है ये फिल्म मॉडर्न जनरेशन के लिए नहीं है क्योंकि 2002 में गोधरा कांड पर आधारित है जिससे द साबरमती रिपोर्ट की कमाई कम हो रही है।
फिल्मों में कौन कौन कलाकार है ?
सबसे पहले कलाकार हमारे हीरो जिनका नाम विक्रांत मैसी है जो एक पुराने अभिनेता में से एक है उनकी 12th फेल फिल्म बहुत वायरल हुई थी सबसे ज्यादा युवकों के लिए वो फिल्म अपने तरफ आकर्षित किया था और दूसरे कलाकार है राशि खन्ना जो एक महान अभिनेत्री है ये इस फिल्म में अपनी अच्छी भूमिका निभाते नजर आयेंगे और एक ऋद्धि डोगरा वो भी इस फिल्म में अपनी अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे है ।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म कौन लिखे है ?
इस फिल्म के डायरेक्टर रंजन चंदेल और एकता कपूर है जो काफी फिल्मों में काम कर चुकी है रंजन चंदेल ने 2020 में बम्फाद फिल्मों में काम किए है वहीं एकता कपूर ने नागिन, कुमकुम भाग्य जैसी सीरियल में काम किए है। इस फिल्मों में सभी चीजों को अच्छे से समझाया हु अगर आपको ये फिल्म देखना है तो मेरे आर्टिकल को पढ़ कर अपना देखने का निर्णय ले सकते है ओवरऑल मै इसको 5 में से 2 स्टार की रेट कर रहा हु आप कितना देते है । कमेंट करके बताए।
Follow for more…click