Entertainment

Kanguva Review 2024 : पहले ही दिन 22 करोड़ की कमाई हुई जबकि दुनिया भर में लगभग 40 करोड़ की कमाई की है

Kanguva Review 2024 : सूर्या की कांगुवा फिल्म पहले ही दिन में 22 करोड़ की कमाई की है जबकि दुनिया भर में लगभग 40 करोड़ की कमाई ही कर पाई आइए जानते है इसके रिव्यू के बारे में

 

सूर्या और बॉबी देओल की यह फिल्म कांगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इस फिल्म को देखने के लिए फैंस उताबले थे जिससे लहता था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में बॉस ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन जब कांगुवा ने एक दिन में सिर्फ 22 करोड़ ही कमाई की तो सूर्या और उनके डायरेक्टर को पता लग गया कि यह फिल्म ज्यादा दर्शकों को पसंद नहीं आई है जिससे उनका उम्मीद ज्यादा पैसा कमाने का सपना रुक सा गया है डायरेक्टर शिवा कहते है कि सारा जिम्मेवारी अब दर्शकों पर आधारित है।

Kanguva Review 2024
कांगुवा – फोटो – इंस्टाग्राम

Kanguva Review 2024 : कांगुवा का यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इसकी रिव्यू की बात करे तो , ट्रेलर को देखे होंगे तो पता चल गया होगा कि फिल्म किस तरह की होने वाली है पुराने समय की कहानी, पुनः जनम की कहानी, भविष्य की कहानी ये ही सब कांगुवा ट्रेलर को देख कर लगता है जोकि वैसी ही फिल्मों में दिखाई गई है सेटअप सैकड़ों साल पुराना भी है और मॉडर्न जमाने का भी है

जहां पुरानी कहानी साल 1070 वाली एरा में टेक प्लेस करती है और मॉडल के जमाने में यानी कि आज के जनरेशन में 2024 में टेक प्लेस करती है लेकिन फिल्म के फर्स्ट हॉफ में अगर रेट करना रहता न तो मैं इसको 5 से 2 की रेटिंग भी न दूं , इतना ज्यादा क्या ही ओवर एक्टिंग करने की जरूरत थी जब आपके पास इतना अच्छा कॉन्सेप्ट की कहानी थी फिल्म देखने समय बहुत ही ज्यादा इरिटेटिंग लग रही थी

लीजेंडरी योगी ने जो कॉमेडी की है वो बहुत ही बकवास किए है हालांकि वो एक महान कॉमेडी कलाकार है लेकिन कांगुवा फिल्म में अपना नाम खराब कर लिए है साउथ वाले को क्या हो गया है दिशा पटानी सिर्फ अपनी फिगर दिखा कर चली गई जैसे कल्की में एक्टिंग के नाम पर फिगर दिखा कर चली गई थी अगर फिगर दिखा कर फिल्म अच्छा होता तो जैकलिन जैसे एक्ट्रेस को ऑस्कर मिल जाना था

दूसरे हॉफ में सब के सब इतना चिल्ला रहे है कि सिर दुखने लगेगा सूर्या, बॉबी देओल और वो बच्चा लगता है सब जंगली पागल इसी फिल्म में आ गए है साइड कैरेक्टर में अब चिल्ला ही रहे है ऊपर से चिलाने के समय धड़ धड़ गाने बज रहे है सेकंड हॉफ में कहानी को पकड़ को रखा गया है लेकिन फेस्ट हॉफ में उतना अच्छा नहीं था जितना कि सेकंड हॉफ में दिखाया गया है हम सब ट्रेलर को देखकर उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन जब फिल्म देखे तब भाई सब पानी में बह गया और मेरा पैसा भी फालतू का वेस्ट हो गया

जिस टॉपिक पर यह फिल्म बनी है न उसका एक्जीक्यूशन ही अच्छा नहीं था कैमरा का काम अच्छा था लेकिन प्रेजेंटेशन और स्टोरी टेलिंग में यह फिल्म प्रूफ नहीं कर पाती है और BFX भी कई जगह पर ठीक नहीं था सबसे लास्ट में बहुत ही तगड़े एक्टर का नाटक भी है जोकि बहुत ही अच्छा है लेकिन वो एक नाटक इस फिल्म को नहीं बचा पाएगा  बॉबी देओल तो एक्सटेंडेड नाटक में ही थे उनको देख कर कोई डर भय नहीं लग रहा था और नहीं तो उनकी दमदार प्रेजेंटेशन थी जिसकी प्रभाव स्टोरी लाइन पर पढ़ सके

सूर्या का एक पोर्शन अच्छा था मॉडर्न वाला नहीं बैंक स्टोरी वाला , ओवरऑल इस फिल्म ने मुझे बहुत ही बिस्पॉइंट किया है जिसके वजह से मेरे लिए ये फिल्म एवरेज ही साबित हुई है तो इसी वजह से दिल पर पत्थर रख के 5 में से 2 स्टार रेटिंग दे पाएंगे यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली है आप चाहे तो देख सकते हो जिसको एक्शन, मार काट, पुरानी कहानी जैसी पसंद है तो आप इसे सिनेमाघरों में देख सकते है।

 

 

 

Follow for more…click

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *