Mahavatar : विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर महावतार फिल्म की पोस्टर किए रिवील, उनके अवतार को देखकर होंगे दंग
Mahavatar : विक्की कौशल की नई फिल्म महावतार 2025 में आने वाली है विक्की कौशल ने मैडॉक के साथ मिलकर एक पोस्ट शेयर किए है इस पोस्ट में भयानक और साधु के अवतार में नजर आने वाले है जिससे पता चलता है कि यह एक ऐतिहासिक या भगवान पर आधारित होंगे आइए जानते है कब आयेगी विक्की कौशल की ये फिल्म
विक्की कौशल की महावतार फिल्म पोस्टर
अभिनेता विक्की कौशल की यह फिल्म महावतार साल 2026 में क्रिसमस के दिनों रिलीज होगी यह फिल्म चिरंजीवी परशुराम पर आधारित है विक्की कौशल हाल ही में मैडॉक के साथ मिलाकर एक इंस्टाग्राम पर महावतार की पोस्ट शेयर की है इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक है उन्होंने कहा है कि ये अब तक सबसे अच्छी फिल्म होगी ,
महावतार फिल्म विक्की कौशल का फर्स्ट लुक वायरल
विक्की कौशल का महावतार फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल पोस्टर में दिखाया गया है कि विक्की कौशल शंकर भगवान की तरह एक अवतार में खड़े है और उनके आंखों में गुस्से की झलक दिख रही है और उनके लंबे बाल और मूंछ साफ साफ दिखाई दे रहा है उनके पूरे शरीर से आग निकलते नजर आ रहे है और अपने हाथों में त्रिशूल ले कर खड़े है और सामने की ओर आंखों में गुस्सा और अहंकार दिखाई दे रही है, हाथों में माला और भगवा रंग की धोती पहने नजर आ रहे है दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को फिर से जिंदा कर दिया है दिनेश विजान एक महान निर्माता है कुछ दिन पहले स्त्री 2 बोस ऑफिस अच्छा परफॉर्मेंस दी थी वो इन्हीं की थी और कई फिल्म आई थी जैसे – भेड़िया, स्त्री, स्त्री 2, और कुछ बाद आने वाली है इनकी छावा फिल्म जो काफी दर्शकों को पसंद है।
आखिर परशुराम कौन है ?
परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते है उनका जन्म वैशाख शुक्ल तृतीया के दिनों हुआ था इनके पिता का नाम जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था परशुराम के चार बड़े भाई थे जिनके नाम सुषेण, वसु, रुक्मवान और विश्ववासी थे चारों के चारों एक महान योद्धा थे शिव ने परशुराम को राम नाम लेकर बुलाते थे लेकिन बाद में उन्हें सब परशुराम कहने लगे , परशुराम योग वेद और नीति में अत्यधिक शक्तिशाली और बुद्धिमान थे । महावतार फिल्म में भगवान परशुराम का रौल विक्की कौशल कर रहे है जिनकी रिलीज 2026 में क्रिसमस के दिनों होगी
ये भी बढ़े…
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म
विक्की कौशल की नई फिल्म महावतार से पहले आने वाली है जिसे देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है विक्की कौशल की यह फिल्म छावा है जो 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है यह एक एडवेंचर और डरामेबाज फिल्म है छावा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी है ।
Follow for more…click