Entertainment

31अक्टूबर दीपावली के दिन ये 5 फिल्में होगी रिलीज, कौन सी फिल्म सबसे अच्छी है आइए जानते हैं

Introduction

31अक्टूबर दीपावली के दिन ये सभी फिल्मों को सिनेमाघरों में देख सकते है इन सभी फिल्मों के नाम, बघीरा, अमरन, ब्रदर, लक्की बसखार, ब्लडी बेगर और जेब्रा फिल्म है सभी फिल्म अच्छी होने वाली है आइए जानते है कि कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छा होने वाला है

31अक्टूबर दीपावली के दिन ये 5

31अक्टूबर दीपावली के दिन ये 5 फिल्म होगी रिलीज

इस सभी फिल्मों का थोड़ा थोड़ा सा इनफॉर्मेशन नीचे दिए है जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन की फिल्म हिट हो सकती है मेरे खयाल से बघीरा फिल्म हिट हो सकती है इन 5 फिल्मों की जानकारी नीचे देखे।

1.बघीरा फिल्म की जानकारी 

2. अमरन फिल्म की जानकारी 

3. ब्रदर फिल्म की जानकारी

4 ब्लडी बेगर फिल्म की जानकारी 

5. जेब्रा फिल्म की जानकारी 

 

नोट: हम इन सभी 6 फिल्मों के बारे के थोड़ी थोड़ी जानकारी देंगे जिससे आपलोग को भी पता चल जाएगा कि 6 फिल्मों में से  कौन की फिल्म सबसे अच्छी हो सकती है आइए जानते है।

 

1.बघीरा फिल्म की जानकारी

बघीरा की इस फिल्म को श्रीमुरली कर रहे है अभी इनकी उम्र 43 वर्ष है फिल्म में इनका रौल एक सुपर हीरो का होता है दर्शकों और पुलिस पकड़ने की जगह उन्हीं के साथ मस्ती करते है यह एक कन्नड़ फिल्म है जिसकी डायरेक्टर प्रशांत नील है श्रीमुरली के साथ इस फिल्म के कलाकार प्रकाश राज, रुक्मिणी वसंत और अच्युत कुमार है प्रशांत नील KGF और SALAAR जैसे फिल्म डिलीवर कर चुके है तो इस फिल्म को भी ब्लॉक बस्तर होने से कोई नहीं रोक सकता है ।

2.अमरन फिल्म की जानकारी

शिवकार्थिकेयन की यह फिल्म एक आर्मी का रौल निभाए है वो बचपन से आर्मी फोर्सेज में जाना चाहते है और उसकी मां बोलती है तू मेरा अकेला बेटा है और आर्मी में जाना चाहता है तो शिवकार्थिकेयन बोलते है आर्मी मेरी जॉब नहीं हैं बल्कि ये मेरी लाइफ है शिवकार्थिकेयन और सई पल्लवी एक अच्छे कलाकार की तरह इस फिल्म में भूमिका निभा रहे है शिवकार्थिकेयन और सई पल्लवी बहुत पूरे कलाकार है जो काफी फिल्मों में काम कर चुके है शिवकार्थिकेयन का उम्र 39 वर्ष है और सई पल्लवी की उम्र 32 वर्ष है जोकि एक भारतीय एक्ट्रेस है यह फिल्म भी अच्छा हो सकता है।

 

3.ब्रदर फिल्म की जानकारी

इस फिल्म को जेएम रवि कर रहे है इनका जन्म 10 सितम्बर 1980 को हुआ है और अब ये 44 वर्ष के हो गए है इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके है जिसके वजह से दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है और इस बार भी ब्रदर फिल्म में अच्छा किरदार निभाते नजर आएंगे यह फिल्म लव स्टोरी के जैसा है और थोड़ा थोड़ा एक्शन और कॉमेडी देखने को मिल सकता है ब्रदर फिल्म में जेएम रवि के साथ प्रियंका मोहन, भूमिका चावला और saranya ponvannan कलाकार नजर आएंगे जो सभी अपनी अपनी जगह पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आएंगे ये फिल्म भी अच्छा हो सकता है। इस फिल्म के डायरेक्टर एम. राजेश है।

 

4. ब्लडी बेगर फिल्म की जानकारी 

ब्लडी एक तमिल फिल्म है जो कविन एक भिखारी का किरदार निभाते नजर आएंगे कविन एक भिखारी होते है और हर दिन भीख मांग कर गुजारा करते है एक दिन बड़े से घर में चुपके से चला जाता है और घर में जा कर कुछ न कुछ करके चला जाता है जैसे चुपके से खाना खाना कभी वॉशरूम में चुपके से नहा लेना यही सब करता है यह एक कॉमेडी फिल्म है जो कविन के साथ कई कॉमेडियन कलाकार देखने को मिलेगा यह फिल्म भी अच्छा हो सकता है लेकिन अमरन फिल्म के जैसा नहीं

 

5.जेब्रा फिल्म की जानकारी

सत्या देव की यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांस जैसे एक्टिंग देखने को मिलेगा सत्या देव एक महान कलाकार है जो काफी फिल्मों में काम कर चुके है यह है भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलेगु और हिंदी फिल्मों में काम करते है। इसके अलावा कई कलाकार इस फिल्म में भूमिका निभाते नजर आयेंगे यह फिल्म भी अच्छा हो सकता है एक्शन , रोमांस, कॉमेडी को देख कर

 

कौन की सबसे अच्छी हो सकती है ?

इस सभी फिल्मों का ट्रेलर देख कर पता चलता है कि श्रीमुरली की बघीरा फिल्म एक अच्छी फिल्म और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है श्रीमुरली इस फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाते नजर आ रहे है और साथ ही इस फिल्म का डायरेक्टर प्रशांत नील है तो फिल्म का फ्लॉप होना 10% होता है इस सभी फिल्मों को 31 अक्टूबर दीपावली के दिन को रिलीज किया जायेगा मेरे तरफ से इन 5 फिल्मों में से सबसे अच्छी फिल्म श्रीमुरली की फिल्म बघीरा है आपको कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी कमेंट करके बताए।

 

Follow for more… click

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *