होम्बेल फिल्म्स की नई मूवी 21अक्टूबर को ट्रेलर हुई रिलीज जानें सिनेमाघरों में फिल्म कब आएगी
Introduction
Bagheera का ट्रेलर 21 अक्टूबर को रिलीज हुआ है बघीरा फिल्म की ट्रेलर के पीछे मास्टर माइंड प्रशांत नील है डायरेक्टर कोई और है लेकिन पूरी कहानी उनकी है और स्टोरी टेलिंग इनकी है और जब जब प्रशांत नील कुछ लिखते हैं इंडियन सिनेमा पहले जैसा नहीं रहता 100 करोड़ से 1100 करोड़ कैसे कमाया जाए कोई इनसे सीखे , इस ट्रेलर में बघीरा का फ्लैशबैक एक बैटमैन जैसा है।
Bagheera मूवी ट्रेलर 2024
बघीरा का ट्रेलर एक तरीके से बैटमैन के फ्लैशबैक जैस है एक सुपर हीरो जो चुन चुन के क्रिमिनल को मार नहीं रहा बल्कि जलाकर फुक रहा है पुलिस बघीरा को पकड़ने की जगह उसके लिए चीटियां, तालियां बजा रही है और सोसाइटी में लोग डरने की जगह सुरक्षित महसूस करने लगे है.
कॉन्सेप्ट टोटली कमाल का है इस फिल्म की तरह बाकी इंडस्ट्री को बैटमैन की तरह बनाने का दिमाग क्यों नहीं आया एक फिल्म आई थी भावेश जोशी सुपर हीरो वो बॉलीवुड में बनाने वाली आज तक की बेस्ट सुपर फिल्म है बघीरा ने थोड़ा-थोड़ा उसकी याद दिला दी है।
Bagheera फिल्म की कहानी की झलक
इस फिल्म की कहानी में कई नई चेहरे देखने को मिल सकते है यह कहानी प्रशांत नील के दिमाग से निकली है तो अपने आप KGF , SALAAR से कनेक्शन देख जाता है यूनिवर्स की बात नहीं कर रहे हैं वो शायद सलार 2 के बाद स्टार्ट हो सकता है जिससे KGF 4 को जोड़ा जा सकता है वो सब बाध की बाते है।
बघीरा में पूरी तरह डार्क थीम देखने को मिलेगा पूरी तरह नेगेटिव शेड में हीरो को विलन बना कर प्रजेंट करना और कुछ न कुछ धमाकेदार सीक्रेट देखने को मिलेगा।
Highlights
-
क्या बघीरा 2024 में फैंस की उम्मीद बनाए रखेंगे ?
-
Bagheera का बजट कितना हो सकता है।
-
Bagheera फिल्म की डायरेक्टर और प्रोडयूसर कौन है ?
क्या बघीरा 2024 में फैंस की उम्मीद बनाए रखेंगे ?
बघीरा की इस फिल्म हिंदी में शायद रिलीज हो सकती है और नहीं भी हो सकती है क्योंकि इसका ट्रेलर और गाने हिंदी में रिलीज नहीं हुए है 31अक्टूबर को Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 का पंगा चल रहा है ऐसे में बघीरा को शोज़ मिलना मुश्किल होगा अगर यह फिल्म KGF, SALAAR की तरह बनी होगी तो इसे हिंदी भाषा डव कर सकते है KANTARA फिल्म की वजह से इस फिल्म पर भी उम्मीद बनाए रहे है।
Bagheera फिल्म की डायरेक्टर और प्रोडयूसर कौन है ?
बघीरा के इस कहानी के डायरेक्टर सुमित कुम्बले है और इसका प्रोडयूसर होम्बले फिल्म्स है बघीरा की संगीत विशाल चंद्रशेखर ने लिखा है जो फिल्म और फैंस को और भी दिलचस्प बनाएगा बघीरा का मुख्य उद्देश्य हैं दर्शकों को अच्छा से अच्छा अनुभव प्रदान करना जिससे मेरा उम्मीद लोगो से बनी रहे।
Conclusion
बघीरा एक एक्शन और पावरफुल स्टोरी फिल्म है जिसका निर्देशक सुमित कुम्बले है और इसका प्रोडयूसर होम्बले फिल्म्स है ये फिल्म शक्तिशाली प्रदर्शन पर आधारित है यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा इस फिल्म को देखने के लिए फैंस उतावले हो रहे है।
Follow for more…click