Pushpa 2 का एक्शन और ड्रामा क्या इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी?
Introduction
पुष्पा 2 का यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी , इस फिल्म में कई कलाकारो को देखा जाएगा जैसे में अल्लू अर्जुन , रश्मिका मंडाना , फहाद फ़ासिल, विजय सेतुपति , जगपति बाबू , प्रकाश राज और मोहनलाल इस सभी को अलग अलग रौल करने को मिलेगा यह अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म होने वाली है पिछले फिल्म को देख कर लोग इस फिल्म के लिए और एक्सपेक्टेशन लगा रहे है। इसका ट्रेलर बहुत पहले ही आ चुका है।
Highlights
• पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का दमदार परफॉर्मेंस हुआ
• नया ट्विस्ट पुष्पा 2 की कहानी क्या है?
• पुष्पा 2 का संगीत क्या गाने दर्शकों पर जादू चला पाएंगे ?
• पुष्पा 2 का ट्रेलर पहली झलक में क्या है खास
• क्या पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?
• pushpa 2 के लिए फैंस की उम्मीद क्या पूरी हो पाएगी ?
• पुष्पा 2 फिल्म की शूटिंग किसने की है ?
• pushpa 2 फिल्म के डायरेक्टर और पड्यूसर कौन है ?
1.पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का दमदार परफॉर्मेंस हुआ
पिछले फिल्म पुष्पा में उन्होंने अच्छा किरदार निभाए थे जिसके लोगों के जुबान पर सिर्फ पुष्पा भाऊ आ रहे थे अल्लू अर्जुन पुष्पा फिल्म में अच्छा एक्टिंग , कॉमेडी , एक्शन किए थे जिससे लोगों ने बहुत सी वीडियो और गाने को ट्वीट किए थे और अब अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 में और भी गहराई से किरदार निभाते नजर आयेंगे जिससे उनका प्रदर्शन दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखता है उनकी एक्टिंग करने का तरीका और इमोशन शिन में होने का तरीका एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाता है सभी कलाकारों ने अपने अपने एक्टिंग में जान डाल दी है जिससे फिल्म हिट होने का चांस और भी बढ़ गया है सभी ने बेस्ट से बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
2.नया ट्विस्ट पुष्पा 2 की कहानी क्या है?
पुष्पा 2 की कहानी पहले पार्ट पुष्पा से जुड़ी हुई है पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) पहले गरीब होते है और वो छोटे मोटे काम करते थे एक दिन मालिक ने कुछ बोल दिया जिससे पुष्पा भाऊ को गुस्सा आ गया उस दिन से पुष्पराज ने सोचा कि मुझे बहुत पैसा कमाना है फिर वो बड़े बड़े लोगों के लिए काम करने लगे जिससे उनका दुश्मन काफी ज्यादा बढ़ गया था
एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि जंगल का राजा पुष्पा भाऊ हो गए और अब पुष्पा 2 की कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है सभी लोग सोच रहे है पुष्पराज मर गया है सभी न्यूज चैनल पर सिर्फ पुष्पा भाऊ का वीडियो चल रहा था इस फिल्म में पुष्पा के खिलाफ पोलिश और राजनीतिक मिलकर षड्यंत्र रचा है इस फिल्म में श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) को सुरक्षित रखना है पुष्पा को पहले से अधिक खतरों का सामना करना पड़ेगा।
3. पुष्पा 2 का संगीत क्या गाने दर्शकों पर जादू चला पाएंगे ?
Part 1 यानी कि पुष्पा में सभी गाने बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था और बड़े बड़े सेलेब्रिटी ने सभी गानों पर रील और वीडियो बनाए थे गाना इतना अच्छा होने के कारण (अल्लू अर्जुन) को कई अवार्ड मिले जिससे उनका फैंस और भी उनको पसंद करने लगे , इस बार भी पुष्पा 2 में संगीत दर्शकों को काफी ज्यादा मनोरंजन कराएगी जिससे लोग गाने और मूवीज को देखकर आनंद ले पाएंगे।
4.पुष्पा 2 का ट्रेलर पहली झलक में क्या है खास
पिछले मूवीज का टीजर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव था जिससे लोगों को लास्ट तक जोड़े रखा था और अब पुष्पा 2 में टीजर काफी बेहतरीन दिखाया गया है जिससे लोग पहले के मुताबिक और भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है पुष्पा 2 की यह टीजर (pushpa 2 teaser) पहली बार में ही सबको हिला दिया था सभी लोग 5 दिसंबर का बेशबरी से इंतजार कर रहे है।
5.क्या पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?
Part 1 पुष्पा ने न केवल दक्षिण भारत में , बल्कि पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय में ज़ोरदार सफलता हासिल की थी पुष्पा का बॉक्स ऑफिस पर पूरे वार्डवाइड पर 350 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी और हिंदी भाषा से 100 करोड़ से अधिक कमाई की थी इस बार लॉकडाउन न होने की वजह से पुष्पा 2 का कलेक्शन पिछले मूवीज के मुताबिक अधिक हो सकता है। हमारे मुताकिब यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
6.pushpa 2 के लिए फैंस की उम्मीद क्या पूरी हो पाएगी ?
पुष्पा 2 फिल्म को बेशबरी से इंतजार और उम्मीद लगाए बैठे है इसका बजट बढ़ते बढ़ते 500 करोड़ तक पहुंच गया है इंडिया में सबसे महंगी फिल्म बनने की लिस्ट में आ गई है डेट बार बार बढ़ाने का कारण यह है कि फिल्म में नए नए चीजों को ऐड कर रहे है जिससे लोगों का उम्मीद पूरी तरह बनी रहे।
7. पुष्पा 2 फिल्म की शूटिंग किसने की है ?
पुष्पा फिल्म में मीर्सोमॉर्गर जॉली ने कैमरा वर्क संभाला था जिसको सभी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था पुष्पा 2 में भी शूटिंग का काम मीर्सोमॉर्गर जॉली ने किया है।
• pushpa 2 फिल्म के डायरेक्टर और पड्यूसर कौन है ?
पुष्पा 2 का निर्देशक सुकुमार है जो कि दक्षिण भारतीय का एक महान निर्देशक है पार्ट 1 का डायरेक्टर सुकुमार ही थे और पड्यूसर नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर है जो साउथ के बड़े बजट ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते है।
Conclusion
पुष्पा 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन अच्छे से एक्शन और कॉमेडी करते नजर आयेंगे अल्लू अर्जुन और सुकुमार दर्शकों की उम्मीदें के लिए खरा उतरने के लिए तैयार है 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है यह साल की सबसे हिट फिल्म हो सकती है।
Follow for more…click