विदामुयार्ची टीजर : अजित कुमार का टीजर 28 नवंबर को हुआ रिलीज, जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में होगी रिलीज, क्या है खास बाते।
Introduction
विदामुयार्ची टीजर : अजित कुमार का टीजर 28 नवंबर 2024 को हुआ रिलीज, यह फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह एक थ्रिलर, एक्शन फिल्म है जिसके डायरेक्टर मागीज़ थिरुमेनी है ।
अजित कुमार ने कई फिल्म में काम किए है इनकी पिछली फिल्म थुनिवु आई थी जोकि एक तमिल फिल्म थी और अब इसका आगामी फिल्म विदामुयार्ची आ रहे है यह एक थ्रिलर, एक्शन फिल्म है इस फिल्म की शूटिंग देश और विदेशों जगहों पर किया गया है एक्टर अजीत कुमार की फिल्म दर्शकों और फैंस को काफी पसंद आती है इनकी उम्र 53 वर्ष है।
विदामुयार्ची टीजर कब आई है
अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची 28 नवंबर 2024 को सन टीवी पर रिलीज किया गया था इस टीजर को देखने के लिए फैंस और दर्शक बहुत ही उत्तेजित थे टीजर देखने से लग रहा है कि एक्टर अजीत एक ऑफिसर होते है और सबको खोज खोज कर पीटते है इस टीजर में सभी की झलकियां दिखाई गई है जिसे देख कर लोगो की देखने की उम्मीद आए है यह टीजर 1 मिनट 49 सेकंड की है जो सभी को देखने के लिए मजबूर कर दिए है आइए जानते है खास बातें।
विदामुयार्ची टीजर की खास बातें।
इस फिल्म की बहुत सारी खास बातें है इसका टीजर रिलीज होते ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो गए इस फिल्म में एक्टर अजीत के अलावा अर्जुन सरजा, त्रिशा कृष्णन, रेगीना कैसांदा और आरव जैसे कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग देश-विदेश में किया गया है टीजर को देखकर लग रहा है की फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान में भी किया गया है ।
विदामुयार्ची फिल्म के डायरेक्टर और कुछ बाते ।
हम बता दे कि इस फिल्म के डायरेक्टर मागीज़ थिरुमेनी है जोकि एक महान लेखक है और इस फिल्म के संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है इन्होंने कई सारी फिल्मों में संगीत दिए है इनकी उम्र 34 वर्ष है जो इतनी कम उम्र में ही इतना नाम कमा लिए है ।
क्या विदामुयार्ची टीजर देख कर लोगों ने क्या बोला
अजित कुमार की फिल्म की टीजर विदामुयार्ची को देखकर लोगों ने अच्छी उम्मीद लगा कर बैठे है दर्शकों को थ्रिलर, एक्शन वाली फिल्म पसंद आती है फैंस और दर्शकों ने बोला कि जिस तरह से टीजर में दिखाया गया है उस तरह से एक्टिंग और अच्छी कहानी हो तो कोई भी फिल्म अच्छी बन सकती है और बोले एक्टिंग करने का मतलब है कि एक्टिंग ऐसा करें पता भी न चले और वो एक्टिंग हो तब दर्शकों को देखने में पसंद आती है । इस टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक लोगों को अपने ओर अट्रैक्ट करती है। जोकि काफी बढ़िया है।
Conclusion
विदामुयार्ची फिल्म का टीजर 28 नवंबर को रिलीज हो गया था और जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह एक थ्रिलर, एक्शन फिल्म है जिसके डायरेक्टर मागीज़ थिरुमेनी है ।
Follow for more… click