Entertainment

डिस्पैच ट्रेलर का मजा: जानें फिल्म के सबसे बड़े राज

डिस्पैच फिल्म का  ट्रेलर 3 दिसंबर को जी फाइव पर रिलीज किया गया है जिसे लोग देख कर मजा ले रहे है यह एक क्राइम , थ्रिलर फिल्म है इसमें 8 हजार करोड़ का स्कैम होता है जिसको राज रखा जाता है जिसके निर्देशित कनु बहल है। नीचे पढ़े

डिस्पैच ट्रेलर : मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच का ट्रेलर 3 दिसंबर के दिन को जी फाइव पर रिलीज किया गया है जिसे ओटीटी प्लेटफॉम जी फाइव प्रीमियर पर 13 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा यह एक क्राइम , थ्रिलर फिल्म है जिसमें मनोज बाजपेयी इस फिल्म में जर्नलिस्ट की भूमिका निभाते है । इसका ट्रेलर 2 मिनट 11 सेकंड की है जिसका व्यूज 3 मिलियन के करीब होने वाली है इसका ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे।

डिस्पैच ट्रेलर
डिस्पैच – फोटो : इंस्टाग्राम

डिस्पैच ट्रेलर की कहानी : इस फिल्म में क्राइम जर्नलिस्ट की कहानी को दिखाया जा रहा है जिसमें GDR स्पेक्ट्रम स्कैम के बारे में बताया जाता है ट्रेलर में बोलते है कि तू औकात से बाहर का गेम खेल रहा है जो 8 हजार करोड़ का गेम है वहीं मनोज बोलते है

2 जी और T20 का क्या कनेक्शन है जर्नलिस्ट पर जब GDR के बारे में पता करने लगते है तो उनको किसी ने मारने की कोशिश करते है और उन्हें कॉल पर कहते है नेक्स्ट टाइम पत्थर नहीं गोली होगा हजारों अरबों का धंधा है

पॉलिटिशियन , कॉरपोरेट , फिल्मस्टार सबकी दुकानें चलती है वहीं एक नेता बोलते है कि अगर GDR पर हाथ डाला तो मार देंगे उसके बाद जर्नलिस्ट मनोज कलाकार ने पूरी तरह से छान बिछ करने लगे जोरो शोरों से और सबको कस्टडी में ला कर पूछ ताछ करते है तभी उनके पीछे मारने के लिए दुश्मन लग जाते है

फिर वो अपनी पत्नी को बोलते है कि मेरे नाम की सुपारी निकली है फिर दोनों मिल कर क्राइम का रिपोर्ट खोजने लगते है जर्नलिस्ट पत्रकार को बोलते है कि 48 घंटे के अंदर अपन ब्रेकिंग करेंगे और कर भी देते है पूरी जानकारी फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। 

कौन कौन कलाकार है डिस्पैच ट्रेलर में जाने।

डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म डिस्पैच में कई कलाकार कलाकार ट्रेलर में दिख रहे है जो सभी अपने अपने जगहों पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे है कलाकार मनोज बाजपेयी के साथ अर्चिता अग्रवाल , सहाना गोस्वामी जैसे कई अन्य शामिल रहेंगे। जिसमें सबसे ज्यादा मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका रहने वाली है।

किस किस ने मिलकर किया डिस्पैच ट्रेलर को बनाने में।

सबसे पहले फिल्म के निर्देशित कनु बहल है लेखक इशानी बनर्जी और कनु बहल है प्रोडयूसर रोनी स्क्रूवाला है और इस फिल्म को प्रेजेंट RSVP फिल्म द्वारा किया गया है इस सभी ने मिल कर डिस्पैच फिल्म को बनाया है जिसे 13 दिसंबर को जी फाइव प्रीमियर पर देख पाएंगे।

 

अधिक जानने के लिए फॉलो करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *