कांगुवा का ट्रेलर : बॉबी देओल का आंख देख कर होंगे हैरान , 2 दिनों में होंगी रिलीज
कांगुवा का ट्रेलर: कांगुवा एक तमिल एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवा ने किया है। इसमें सूर्या शिवकुमार और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में है जिसमें बॉबी देओल एक विलेन का रौल करते नजर आएंगे सबसे ज्यादा उनकी आंख देखकर खौफ लगेगा युद्ध के दौरान उनकी आंख हुए डरावना इस फिल्म का निर्माण ग्रीन स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है और इसे स्टूडियो ग्रीन द्वारा 3D में दस अलग-अलग भाषाओं में एक अखिल भारतीय फिल्म के रूप में 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। कांगुवा का ट्रेलर 11 नवंबर को आ चुका है।
कांगुवा फिल्म की कहानी
कांगुवा फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरुआती हुई थी लेकिन COVID-19 आने की वजह से फिल्म की शटिंग रुक गई और फिर जब COVID-19 खत्म हुआ तब इस फिल्म को 2022 में उत्पादन शुरू करने लगे और अब 2 सालों के बाद 2024 में फिल्मांकन पूरा हुआ।
शिवा सर ने कहा है कि कांगुवा फिल्म तमिलनाडु में 1500 साल पहले हुई है जो ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है शिवा ने कहा है कि मैं हमेशा से एक काल्पनिक दुनिया बनाना चाहता था और अब मैं कांगुवा की फिल्म के साथ मै इस सपने को सकार करने में सफल रहा है। कांगुवा एक पैन इंडिया फिल्म है जो 14 नवंबर को अखिल भारतीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
कांगुवा का ट्रेलर 2 दिन बाद होगा रिलीज जाने
इस फिल्म का ट्रेलर ग्रीन स्टूडियो द्वारा किया गया है जिसका ट्रेलर 11 नवंबर को ट्रेलर निर्माण कर दिया गया है इस फिल्म का ट्रेलर 1.30 मिनट का है जोकि सूर्या और बॉबी देओल दोनों ही अलग ही अवतार में नजर आएंगे सूर्या पहले अवतार में स्टाइलिश रूप में नजर आयेंगे और दूसरे में एक खूंखार आदमखोर अवतार में नजर आयेंगे जो ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित रहेगा और बॉबी देओल भी दो अवतार में नजर आयेंगे जो पुराने रूप में खूंखार और दर्दनायक अवतार के रूप में नजर आयेंगे ट्रेलर में अभी तक ज्यादा कुछ बोला गया नहीं है सिर्फ एक्शन , एडवेंचर , फैंटेसी और पीरियड देखने को मिला है यह फिल्म 2 घंटा 34 मिनट की देखने को मिलेगी।
यह एक तमिल फिल्म है जो 10 अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है हिन्दी, तमिल, तेलुगु, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, चीनी, जापानी जैसे कई देशों में रिलीज किया गया है अभी तक इस ट्रेलर में दिशा पटानी की एक भी झलक नहीं दिखाई गई है 2 दिन बाद 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी उस दिन सभी का उतर मिल जाएगा।
कांगुवा फिल्म का बजट
शिवा ने कहा है कि इस फिल्म को बनाने में काफी ज़्यादा समय लगा है और और अलग अलग जगहों पर जा कर सूट किया है और इसको 3D में रिलीज किया जाएगा जिससे इसका बजट करीब 350 करोड़ का बजट हो सकता है और उन्होंने ये भी कहा है कि सारा जिम्मेवारी दर्शकों पर आधारित है अगर फिल्म अच्छा हुआ तो इस साल की सबसे हिट फिल्म हो सकती है।
कांगुवा फिल्मों में हर एक कलाकारों के नाम
सूर्या शिवाकुमार यह एक पूरे कलाकारों में से एक महान सुपर स्टार कलाकार है जो कांगुवा में हीरो में रौल करते नजर आयेंगे और वहीं बॉबी देओल एक महान कलाकार है जो इनकी पिछली फिल्म Animal में एक विलेन का रौल किए थे जो काफी ज़्यादा लोगों ने बॉबी को पसंद किया था इस बार भी कांगुवा फिल्म में नजर आ रहे है एक खतरनाक रूप में जिससे लोग इस फिल्म पर भी अच्छा सपोर्ट देखने को मिलेगा
इस फिल्म में दिशा पटानी भी देखने को मिलेंगे लेकिन ट्रेलर में उनका एक भी झलक देखने को नहीं मिला वो एक पुरानी और मेहनती एक्ट्रेस है जो कई फिल्मों में अच्छी भूमिका निभाई है इस बार कांगुवा फिल्म में एक्टिंग करते नजर आयेंगे दिशा पाटनी को काफी लोग पसंद करते है उसमें से मैं भी हु दर्शकों ने दिशा पाटनी पर भरोसा करते है कि कांगुवा फिल्म में अच्छा किरदार निभाते नजर आयेंगे ।
और इसमें योगी बाबू , आनंदराज, रेडियन किंग्सले , कौवे सरल, रविकुमार और जगपति बाबू जैसे कलाकारों नजर आयेंगे सभी अपने अपने जगह पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आयेंगे
कांगुवा फिल्म में लेखक और संगीतकार कौन है ?
कांगुवा फिल्म के लेखक शिवा है जो काफी फिल्मों में काम किए है जैसे कन्नप्पा , इंडियन 3 जैसी फिल्म के लेखक रह चुके है और इस फिल्म के संगीत डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद है जो कन्नप्पा, और कुली जैसी फिल्मों में संगीत किए है। इससे यह पता चलता है कि यह कोई नई लेखक नहीं है बहुत ही पुराने डायरेक्टर है।
Follow for more…click