Entertainment

Agni Trailer : आग से बचाने आई अग्नि फिल्म का ट्रेलर 6 दिसंबर OTT अमेजॉन प्राइम प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Introduction

प्रतीक गांधी की नई फिल्म का ट्रेलर अमेजॉन प्राइम पर हुआ है रिलीज जिसमें वो फायर मैन रहते है जो लोगों को आग से बचाने के लिए किसी भी हद पर चले जाते है ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 दिसंबर को देख पाएंगे जिसके डायरेक्टर राहुल ढोलकिया है पहली बार फायर मैन पर बनी फिल्म है पूरी जानकारी नीचे देखे।

 

प्रतीक गांधी एक महान और मेहनती कलाकारों में से एक है जिसकी उम्र 44 वर्ष है उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किए है इनकी एक फिल्म हद से ज्यादा कलेक्शन की थी वो फिल्म स्टॉक मार्केट पर निर्धारित थी जिसे देख लोगो ने खूब पसंद किया था जिस फिल्म का नाम स्कैम 1992 था जो साल 2020 में आई थी और अब 2025 में इसकी फिल्म अग्नि आ रही है जोकि एक फायर मैन की कहानी पर निर्धारित है। क्या है ट्रेलर में नीचे पढ़े।

 

HIGHLIGHTS 

* अग्नि ट्रेलर में क्या है ?

* अग्नि ट्रेलर का रिव्यू

* क्या है सभी कलाकारों के नाम

* कब आयेगी अग्नि ट्रेलर की फिल्म

* कौन है फिल्म के डायरेक्टर

 

नोट : हाइलाइट में दिए गए सभी पॉइंट को एक-एक करके हम कवर करेंगे जिससे आपको ट्रेलर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके और ट्रेलर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

अग्नि ट्रेलर
अग्नि ट्रेलर – फोटो – इंस्टाग्राम

 

1. अग्नि ट्रेलर में क्या है ?

प्रतीक गांधी का ट्रेलर देखने से लग रहा है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक है ट्रेलर में जिस तरफ से दिखाया गया है लगता है कि वो अपने पर्सनल कैरेक्टर में घुस गए है उनका जॉब फायर मैन में होता है जिससे उन्हें लोगों की मदद करने में गर्व महसूस होता है एक कलाकार बच्चों से पूछते है कैसा रहा फायर वीकेंड का टूर तो सभी चिला कर बोलते है

बहुत बढ़िया फिर बच्चों से एक सवाल करते है तो बताओ बच्चों जब कही पर आग लगता है तो किसी बुलाते है तब बच्चे बोलते है भगवान को तब फायर मैन बोलते है भगवान को तो बुलाते ही है लेकिन धरती पर किसको बुलाते है तो सभी बच्चे चिला कर बोलते है फायर मैन को जिससे लोगों को मदद मिल सके। एक बार फायर मैन किसी को बचा कर आ रहे थे

तो न्यू वाले बोलते है सर आपने आज बहुत अच्छा काम किया है तो प्रतीक गांधी बोलते है सिर्फ आज हर बार नहीं करते क्या इतना बोल कर चले जाते है। इस ट्रेलर में हर बार कोई न कोई किसी जगह जान बुच कर आग लगा देता है किसी से कंप्लेन कर देता है तब पुलिस इन्वेस्टिगेशन करने लगते है ट्रेलर में काफी वजह पर आग लगता है जिससे अपना हीरो अपनी वाइफ से पूछते है कि हम जिए या मरे किसी को फर्क नहीं पड़ता है तभी उसकी वाइफ बोलती है हमें फर्क पड़ता है फिर वो अपना बच्चा से पूछते है तब बोलता है हा फर्क पड़ता है पापा , यही सब ट्रेलर में दिखाया गया है।

 

2. अग्नि ट्रेलर का रिव्यू

जिस तरह से ट्रेलर में सभी कलाकारों को दिखाया गया है उसी तरह का एक्टिंग करते नजर आ रहे है दर्शकों ने इनकी पुरानी फिल्मों पर अच्छा रिस्पांस दिया था जब मैं अग्नि का ट्रेलर देखा तब कुछ चीजें ही है जो ओवरएक्टिंग दिख रही थी जैसे आग में घुस कर बचाने टाइम वहां पर और अच्छा रिस्पांस देता तो अच्छा हो सकता था और हर एक की एक्टिंग अच्छे से निभाते नजर आ रहे है ट्रेलर देख कर पता नहीं चलेगा कि यह एक्टिंग हो रही है या सच में हो रही है फैंस और दर्शकों अच्छा रिस्पोंस कर रहे है मेरे तरफ से इसको 5 स्टार में से 3 स्टार मिलेगे। यह फिल्म अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ देख पाएंगे।

3. क्या है सभी कलाकारों के नाम

अग्नि फिल्मों के सभी कलाकार अपनी अपनी जगहों पर अच्छी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं जिसमें प्रतीक गांधी का सबसे मेन रौल होगा वहीं दिव्येंदु एक पुलिस अफसर रहते है साईं ताम्हणकर एक वाइफ का रौल करते नजर आ रहे है और संयमी खैर जैसे कलाकार देखने को मिलेगे।

 

4. कब आयेगी अग्नि ट्रेलर की फिल्म

अग्नि का ट्रेलर 21 नवंबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गया है जिसका रिलीज 6 दिसंबर OTT पर होने वाली है जिसे देखने के लिए लोग उत्सुक है यह दो भाषाओं में रिलीज होगी हिंदी और इंग्लिश जिसे आसानी से अलग अलग प्लेटफार्म पर भी देख पाएंगे ।

 

5. कौन है फिल्म के डायरेक्टर

इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया है जो रईस जैसे फिल्मों पर अच्छा परफॉर्मेंस देते नजर आए थे और अब अग्नि फिल्म में अपना परफॉर्मेंस देते नजर आयेंगे दिसंबर के महीने में

 

Conclusion

प्रतीक गांधी ने अग्नि फिल्म का ट्रेलर अमेजॉन प्राइम पर कर दिया है यह फायर मैन की कहानी पर फिल्म है जो 6 दिसंबर OTT पर रिलीज होगी जिसके डायरेक्टर राहुल ढोलकिया है।

 

Follow for more…click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *